भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को कहा कि भारत के मंगल अंतरिक्ष यान को एक प्रक्षेपण वाहन से जोड़ा गया है। इस वाहन के प्रक्षेपण में करीब एक सप्ताह का विलंब हुआ है।
इसरो के प्रवक्ता देवी प्रसाद कार्णिक ने बताया, अंतरिक्ष यान को लॉन्चर से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। शनिवार को ही यह निर्णय लिया गया था कि मंगल ग्रह के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने वाले अभियान को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हेकिल (पीएसएलवी-एक्सएल) के जरिये प्रक्षेपित करने का कार्यक्रम टाल दिया गया।
कार्णिक ने कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण की नई तिथि का निर्णय मंगलवार को लिया जाएगा। इस अभियान को प्रक्षेपित करने के लिए पहले 28 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच का समय तय किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं