फाइल फोटो
अहमदाबाद:
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भाजपा के नवनिर्वाचित सांसदों के लिए सूरजकुंड में आयोजित शिविर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि नए सांसदों को पिछली लोकसभा में भगवा पार्टी के व्यवहार से नहीं सीखना चाहिए।
तिवारी ने यहां सांसदों से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भाजपा के सदस्य संसद में पिछले दो सत्रों के दौरान जो कर रहे थे वह सीख नहीं दी जाएगी। अराजकता का विचित्र माहौल बन जाएगा।'
तिवारी ने आरोप लगाए, 'पिछली लोकसभा के दो सत्रों में भाजपा सांसदों का एकमात्र एजेंडा संसद को बाधित करना और लोकतंत्र को कमजोर करना था।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, भाजपा का शिविर, नए भाजपा सांसदों का शिविर, लोकसभा में भाजपा, Congress Leader Manish Tiwari, BJP Camp At Surajkund, New BJP MPs, BJP In Lok Sabha