विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

ISIS का प्रवक्ता बनने के इच्छुक पत्रकार को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

ISIS का प्रवक्ता बनने के इच्छुक पत्रकार को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: मुंबई के रहने वाले 48 साल के एक पूर्व पत्रकार को दिल्ली में इराकी दूतावास के बाहर से हिरासत में ले लिया गया है, जहां कथित रूप से वह आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता पद के लिए आवेदन करने गया था।

इराकी दूतावास की शिकायत पर पुलिस ने जुबैर खान को हिरासत में  ले लिया और अब उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने कहा, जुबैर खान तीन दिन पहले दिल्ली आया था। वह यहां प्रेस कॉउन्सिल ऑफ इंडिया भी गया था, जहां उसने ऐसे दस्तावेज मांगे थे, जिससे उसे आईएस के प्रवक्ता पद पर नौकरी मिल सके।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि खान मानोरोगी मालूम होते हैं, लेकिन उन्होंने खुफिय ब्यूरो और मुंबई आतंक रोधी बल सहित दूसरी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

जुबेर पर सोशल साइट फ़ेसबुक पर विवादित पोस्ट लिखने का भी आरोप है और पुलिस वहां उनकी तलाश कर रही थी।  मुंबई पुलिस को 31 जुलाई से उसकी तलाश थी।

फेसबुक पर उसने लिखा था कि अगर याकूब को फांसी होती है तो वह भारत की नागरिकता छोड़कर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो जाएगा।

फिलहाल साउथ दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल की टीम जुबेर से पूछताछ कर रही है। उसे वसंत विहार से हिरासत में लिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com