विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

तमिलनाडु में राजभवन पर शख्स ने पेट्रोल बम फेंका, हिरासत में लिया गया

पुलिस ने कहा कि विनोद सरदार वल्लभभाई पटेल रोड पर अन्ना यूनिवर्सिटी की ओर से गिंडी आया और राजभवन के गेट के बाहर पेट्रोल बम फेंका.

तमिलनाडु में राजभवन पर शख्स ने पेट्रोल बम फेंका, हिरासत में लिया गया
चेन्नई:

तमिलनाडु के चेन्नई में राजभवन के बाहर 25 अक्टूबर (बुधवार) को पेट्रोल बम फेंका गया. मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया है. गिंडी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. हिरासत में लिए गए शख्स का नाम करुक्का विनोद है.

विनोद ने तमिलनाडु विधानसभा से महीनों पहले पारित NEET विरोधी विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने कहा कि विनोद सरदार वल्लभभाई पटेल रोड पर अन्ना यूनिवर्सिटी की ओर से गिंडी आया और राजभवन के गेट के बाहर पेट्रोल बम फेंका.

रिपोर्ट के मुताबिक जब वह राजभवन के मुख्य द्वार के सामने आया, तो उसने एक पेट्रोल बम निकाला, उसे जलाया और एंट्री गेट पर फेंक दिया. इसके बाद उसने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कुछ देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया कि विनोद ने इससे पहले तेनाम्पेट पुलिस स्टेशन, कामराजार अरंगम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य मुख्यालय के बाहर भी क्रूड बम फेंके थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com