विज्ञापन

हरिद्वार से अखिलेश की PDA वाली कांवड़ लेकर निकला ये भोला, देखिए

बरेली के कुछ युवक एक अनोखी कावंड़ लेकर हरिद्वार से रवाना हुए, जिसमें उनकी कावंड़ पर लगे पोस्टर पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की फोटो और PDA लिखा हुआ है.

हरिद्वार से अखिलेश की PDA वाली कांवड़ लेकर निकला ये भोला, देखिए
  • कावंड़ मेला शुरू होने से पहले ही कावड़ियों का हरिद्वार में आना शुरू हो गया है
  • सैकड़ों कावड़ियों ने हरकी पैड़ी से जल भरकर यात्रा की शुरुआत की
  • बरेली के युवकों ने अनोखी कावंड़ बनाई जिसमें अखिलेश यादव की फोटो है
  • कावड़ियों का लक्ष्य जल भरकर काशी विश्वनाथ पहुंचकर जलाभिषेक करना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरिद्वार:

कावंड़ मेला शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है पर कावड़ियों का आना अभी से ही शुरू हो गया है. सैकड़ो की संख्या में कावड़ियों ने हरिद्वार हरकी पैड़ी से जल भर अपने अपने शिवालयों की ओर रवानगी शुरू कर दी है. इसमें कावंड़ के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं.

आज बरेली के कुछ युवक एक अनोखी कावंड़ लेकर हरिद्वार से रवाना हुए, जिसमें उनकी कावंड़ पर लगे पोस्टर पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की फोटो और PDA लिखा हुआ है. इस तरह की कावंड़ उठाने के बारे में जब कावड़िये से पूछा गया तो उनका कहना था कि हरिद्वार हरकी पैड़ी से जल भर कर वे बरेली, लखनऊ से होते हुए काशीविश्वनाथ पहुंच कर भगवान भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने बताया कि वे समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हैं और भगवान भोले नाथ से मनोकामना करते हैं कि आगामी 2027 के चुनाव में वे अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं. कावड़ियों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार हरकी पैड़ी से दो अलग अलग जल भरे हैं, जिसमे से एक से वे लखनऊ पहुंचकर अखिलेश यादव के पैर धोएंगे ओर इसके बाद दूसरे जल से काशीविश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com