विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

पुलवामा में राजनीतिक कार्यकर्ता की सरेआम हत्या

शादीमर्ग इलाके के रहने वाले गुलाम नबी पटेल पर राजपुरा चौक इलाके में हमला किया गया.

पुलवामा में राजनीतिक कार्यकर्ता की सरेआम हत्या
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार एक आतंकी हमले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की मौत हो गई. हालांकि, मृतक की राजनीतिक संबद्धता को लेकर पीडीपी और विपक्षी कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. शादीमर्ग इलाके के रहने वाले गुलाम नबी पटेल पर राजपुरा चौक इलाके में हमला किया गया. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें: लंबी तहकीकात के बाद डीएनए के जरिए आरोपी तक पहुंची सीबीआई

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पटेल को वरिष्ठ कांग्रेस नेता बताते हुए इस घटना की निंदा की है, वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि वह पीडीपी के जाने-पहचाने कार्यकर्ता थे. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अगर पीडीपी और कांग्रेस उसे अपनाने को तैयार नहीं है तो पटेल को उनकी पार्टी का कार्यकर्ता कहा जा सकता है. उमर ने ट्वीट कर कहा कि अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
पुलवामा में राजनीतिक कार्यकर्ता की सरेआम हत्या
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com