विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

कर्नाटक: "प्यार का मन्दिर " पत्नी की याद में समर्पित

मंदिर को बनाने का काम पति पत्नी ने एक साथ शुरू किया था. लेकिन मंदिर के उद्घाटन से ठीक पहले राजम्मा की मौत हो गई.

कर्नाटक: "प्यार का मन्दिर " पत्नी की याद में समर्पित
मंदिर की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पत्नी चाहती थी गांव में बने बड़ा मंदिर
एक दशक में तैयार किया था मंदिर
दूर-दराज से लोग आते हैं इस मंदिर को देखने
नई दिल्ली: राजम्मा देवी का मन्दिर अब कर्नाटक में प्यार और समर्पण की मिसाल बन गया है. यही वजह है कि अब इस मंदिर को "प्यार का मन्दिर " के नाम से भी जाना जाता है. बेंगलुरू से तक़रीबन 200 किलोमीटर दूर चामराज नगर के कृष्णपुरा गांव में बना है ये मन्दिर. इस मंदिर की खासीयत है इसकी देवी राजम्मा. दरअसल, राजम्मा राजुस्वामी की पत्नी थी और उसकी इच्छा थी कि उसके गांव में एक मंदिर हो.

यह भी पढ़ें: आट्टुकल मंदिर में बच्चों को ऐसे किया जाता है प्रताड़ित, लेकिन...

मंदिर को बनाने का काम पति पत्नी ने एक साथ शुरू किया था. लेकिन मंदिर के उद्घाटन से ठीक पहले राजम्मा की मौत हो गई. इस मंदिर को तैयार करने में दोनों पति-पत्नी को करीब एक दशक का समय लगा था. मंदिर के तैयार होने के बाद इसके उद्घाटन का मुहूर्त निकाला गया था.  राजुस्वामी के मुताबिक "उद्घाटन से ठीक पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई. इस वजह से मन्दिर अधूरा रह गया था.

यह भी पढ़ें: महाबोधि मंदिर में विस्फोट का मामला, पकड़ा गया आतंकी संगठन जेएमबी का आतंकवादी

राजस्वामी के अनुसार उन्हें हर रोज रात में सोने पर ऐसा लगता था कि राजम्मा उनसे मन्दिर का अधूरा काम पूरा करने के लिए कर रही हैं. इसके बाद ही उन्होंने उद्घाटन की तैयारी की. और गांव वालों के कहने पर इस मंदिर में राजम्मा की मूर्ति भी लगा दी. हालांकि इस मंदिर में राजम्मा के अलावा अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्ति लगाई गई है.  इस मंदिर को  2006 से खोला गया है.

VIDEO: स्वर्ण मंदिर पहुंचे कनाडा के पीएम.


आज इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं. इसी गाँव मे रहने वाले मंजुनाथ ने कहा कि "राजुस्वामी हम सभी के लिए एक आदर्श है,  जो हमें महिलाओं का आदर करना सिखाता है. गौरतलब है कि राजम्मा की याद में इस मंदिर में विशेष भोज का आयोजन भी किया जाता है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com