कोलकाता:
वक्त से पहले एपीजे अब्दुल कलाम को बधाई दे चुकी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बदले हालात में हाईटेक मोर्चा खोल दिया है। कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाने की मुहिम में लगी ममता अब फेसबुक पर आकर अपना समर्थन जुटा रही हैं। ये अलग बात है कि अभी तक कलाम की ओर से चुनाव लड़ने के
कोई संकेत नहीं मिले हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए कलाम ने भले ही उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को मंजूर ना किया हो लेकिन ममता उन्हें टैग करने में लगी है। ममता ने शनिवार को फेसबुक पर कलाम के लिए अपील की तो लोगों ने उनके समर्थन में कमेंट भी किया।
प्रणब मुखर्जी के दोस्तों की बढ़ती लिस्ट ममता के लिए भारी पड़ रही है। मुलायम ने उन्हें डीफ्रेंड किया है और नीतीश ने नॉट नाव का बटन दबा दिया है। ऐसे में ज़मीन पर मां माटी मानूष की बात करने वाली ममता अभी साइबर स्पेस पर हैंग है।
कोई संकेत नहीं मिले हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए कलाम ने भले ही उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को मंजूर ना किया हो लेकिन ममता उन्हें टैग करने में लगी है। ममता ने शनिवार को फेसबुक पर कलाम के लिए अपील की तो लोगों ने उनके समर्थन में कमेंट भी किया।
प्रणब मुखर्जी के दोस्तों की बढ़ती लिस्ट ममता के लिए भारी पड़ रही है। मुलायम ने उन्हें डीफ्रेंड किया है और नीतीश ने नॉट नाव का बटन दबा दिया है। ऐसे में ज़मीन पर मां माटी मानूष की बात करने वाली ममता अभी साइबर स्पेस पर हैंग है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं