
- दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी की तारीफ की है
- दिलीप घोष ने कहा, उनके पहली बंगाली PM बनने की संभावनाएं काफी अच्छी
- दिलीप घोष के इस बयान ने पार्टी में असहज की स्थित पैदा कर दी है
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी की तारीफ की है. उन्होंने शनिवार को यह कह कर अपनी पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर दी कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं. ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा कि वह उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करते हैं, ‘‘क्योंकि हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है.''
उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें. उन्हें फिट रहने की जरूरत है क्योंकि अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक हैं.'' इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर कहा था कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही चर्चा हो सकती है. ममता का यह बयान द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन के उस बयान की पृष्ठभूमि पर आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया था.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निशाना: बंगाल में लोकतंत्र नहीं, किम जोंग की तरह हैं ममता बनर्जी
ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा था,‘‘2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर चर्चा हो सकती है. एकबार विपक्षी गठबंधन विजयी हो जाए फिर सभी पार्टियां बैठक कर इस मामले पर निर्णय लेंगी. हमें उसे स्वीकार करेंगे.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी इस दौड़ में शामिल हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘इस मसले पर बात करने का यह वक्त नहीं है. मैं अकेले नहीं हूं. हम साथ में काम कर रहे हैं. हम मजबूती से साथ में हैं.''
VIDEO: ममता बनर्जी ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, प्रति एकड़ मिलेंगे 5,000 रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं