विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

आइये जानते हैं मुल्ला उमर की जिंदगी से जुड़े बड़े घटनाक्रम

आइये जानते हैं मुल्ला उमर की जिंदगी से जुड़े बड़े घटनाक्रम
मुल्ला उमर (फाइल फोटो)
काबुल: तालिबान चीफ मुल्ला उमर के मारे जाने की खबर है। आइये जानते हैं तालिबान के सरगना मुल्ला उमर की जिंदगी से जुड़े कुछ बड़े घटनाक्रमों के बारे में :

1962 - उमर अफगानिस्तान के उरूजगान प्रांत में पैदा हुआ। उसने अपनी शुरुआती जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा सिंघसार गांव में गुजारा जो कंधार प्रांत में है।

1979- उमर सोवियत संघ के सैनिकों के खिलाफ विद्रोहियों के साथ जुड़ा।

15 फरवरी, 1989 : सोवियत संघ की सेना अफगानिस्तान से गई, बाद में गृह युद्ध हुआ।

मई, 1996: अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन सूडान से अफगानिस्तान गया।

सितंबर, 1996: तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया, सत्ता हथियाई और इस्लामी कानून लागू किया।

मार्च, 2001: उमर ने बुद्ध की प्राचीन की प्रतिमा को नष्ट करने का आदेश दिया।

11 सितंबर, 2001: अमेरिका में आतंकवादी हमला।

सात अक्तूबर, 2001: अमेरिका और ब्रिटेन ने अफगानिस्तान पर हवाई हमले शुरू किए।

13 नवंबर, 2001: तालिबान के लड़ाके काबुल से भागे।

2 मई, 2011: पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन मारा गया।

29 जुलाई, 2015: मुल्ला उमर के मारे जाने की खबर आई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, तालिबान चीफ की मौत, मुल्ला उमर की मौत, ओसामा बिन लादेन, Taliban, Mullah Omar, Mullah Omar Dead
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com