विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2023

महाराष्ट्र : किसी और के नाम पर भर्ती परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी के पास मोबाइल फोन, ट्रांसमीटर और एक ब्लूटूथ जैसे उपकरण हैं.

महाराष्ट्र : किसी और के नाम पर भर्ती परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक युवक को किसी दूसरे के नाम पर भर्ती परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में किसी और के नाम पर पेपर दे रहा था. औरंगाबाद में CAPF में कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के पदों के लिए बुधवार को परीक्षा का आयोजन किया गया था. पूरा मामला औरंगाबाद के वैजापुर के शिवगांव के एक ऑनलाइन परीक्षा सेंटर का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. 

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी के पास मोबाइल फोन, ट्रांसमीटर और एक ब्लूटूथ जैसे उपकरण हैं. उन्होंने बताया कि उसके हॉल टिकट की जांच करने पर अधिकारियों ने पाया कि वह किसी अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था और असली अभ्यर्थी कन्नड तहसील के तकली गांव का रहने वाला है. दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com