
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को कहा कि नेताओं को रात की यात्रा से बचना चाहिए और यदि ऐसा करना आवश्यक हो तो अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए. पवार ने यह टिप्पणी सतारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जयकुमार गोरे की दुर्घटना के संबंध में की. गोरे और उनके अंगरक्षक और चालक समेत तीन अन्य व्यक्ति आज तड़के तब घायल हो गए जब उनका वाहन यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर फलटन में बाणगंगा नदी पर एक पुल से नीचे गिर गया.
गोरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें छाती में केवल हल्की चोट लगी है और उनका रक्तचाप सामान्य है.
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इस घटना पर कहा, ‘‘देर रात की यात्रा से बचना चाहिए, लेकिन मैं खुद इसका पालन नहीं करता हूं. मेरे घर के लोग हमेशा रात की यात्रा की बात करते हैं, लेकिन राजनीति में लोगों से मिलने से परहेज नहीं किया जा सकता. मैं सलाह दूंगा कि यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए.''
पवार पुणे में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम ‘भीमतडी जत्रा' के 14वें संस्करण के दौरे के दौरान बोल रहे थे.
ये भी पढ़ें:
* एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी की
* महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में हारे उम्मीदवार ने ग्रामीणों को तलवार लहराकर धमकाया
* महाराष्ट्र : सतारा जिले में कार पुल से नीचे गिर जाने से भाजपा विधायक जयकुमार गोरे व तीन अन्य घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं