महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात 9.30 बजे फेसबुक लाइव पर संबोधन दिया और फिर अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. त्यागपत्र से पहले उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने परोक्ष तौर पर शिवसेना के बागी गुट एकनाथ शिंदे पर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा, शिवसेना ने चाय वाले, पान वाले को बड़ा कर नेता विधायक बनाया, लेकिन वो उसी को भूल गए. उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल के 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा, विधानपरिषद में नामित विधायकों के प्रस्ताव पर फैसला करते तो बेहतर होता. उद्धव ठाकरे ने कहा, हमने नाराज विधायकों को मुंबई आने और अपनी बात रखने का प्रस्ताव भी दिया, इससे ज्यादा हम क्या कर सकते थे. महाराष्ट्र (Maharashtra) में 30 जून को फ्लोर टेस्ट (Floor test SC Hearing Updates) कराने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रोकने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट का नतीजा 11 जुलाई की सुनवाई के अधीन होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे फ्लोर टेस्ट को नहीं रोक सकते. शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम करीब 3.30 घंटे सुनवाई की. शिवसेना (Shiv Sena) की ओर से पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा, नेता विपक्ष रात को दस बजे राज्यपाल से मिलने गए और फिर कल 11 बजे के लिए फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया गया. सिंघवी ने कहा, ये सुपरसोनिक स्पीड से आदेश दिया गया. शिंदे गुट की ओर से वकील नीरज कौल ने सुप्रीम कोर्ट में बात रखी. उन्होंने कहा, शक्ति परीक्षण रोका नहीं जा सकता, हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए जल्द ही होना चाहिए. वहीं गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, पहले भी कई फैसले हैं, जिसमें 24 घंटे के अंदर गवर्नर ने शक्ति परीक्षण कराने के आदेश दिए हैं.
सिंघवी ने कहा, दो विधायक देश से बाहर
सिंघवी ने बहस शुरू करते हुए कहा, कांग्रेस के दो विधायक देश से बाहर हैं और 2 एनसीपी के विधायक कोरोना से ग्रसित है.24 घंटे में बहुमत परीक्षण के लिए कहा गया है. सिंघवी बोले, गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को पता था कि मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पास है. मान लीजिए 11 जुलाई को कोर्ट विधायकों की याचिका खारिज कर देता है और 2 दिनों में स्पीकर अयोग्यता का फैसला देता है. ऐसे में क्या वो कल वोट दे सकते है? यह मामला सीधे तौर पर अयोग्यता से जुड़ा है. 34 विधायकों द्वारा डिप्टी स्पीकर को लिखे गए पत्र पर सवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ये 34 विधायक किस तरफ हैं, ये फ्लोर टेस्ट से पता चलेगा.
शिंदे गुट ने कहा, शक्ति परीक्षण रोका नहीं जा सकता
शिंदे गुट की ओर से वकील नीरज कौल ने सुप्रीम कोर्ट में बात रखी. उन्होंने कहा, शक्ति परीक्षण रोका नहीं जा सकता, हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए जल्द ही होना चाहिए. फ्लोर टेस्ट अयोग्यता के किसी लंबित मामले पर निर्भर नहीं करता है. जिस मुख्यमंत्री को बहुमत का भरोसा हो, वह फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए तत्पर रहता है, लेकिन SC ने ही पहले के फैसलों में कहा है कि यदि मुख्यमंत्री अनिच्छुक दिखे, तो लगता है कि वह जानता है, वह हारने वाला है. उद्धव ठाकरे सरकार शक्ति परीक्षण से क्यों घबरा रही है.शिंदे गुट के वकील नीरज कौल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा, फ्लोर टेस्ट को रोका नही जा सकता.
Here Are The Live Updates On Maharashtra Political Crisis :
#WATCH Mumbai | Uddhav Thackeray leaves from his residence Matoshree as he drives towards Raj Bhavan to submit his resignation as Maharashtra CM to Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/NLmHj0jMI6
- ANI (@ANI) June 29, 2022
#WATCH | Maharashtra: BJP leaders at a hotel in Mumbai during a legislative meeting cheering slogans in favour of Former CM & BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/Os2lAPiZX5
- ANI (@ANI) June 29, 2022
महाराष्ट्र सीएम पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बागी गुट के विधायकों की अगली रणनीति क्या होगी, ये दिलचस्प हो गया है. क्या बागी गुट सरकार गिराने की लड़ाई जीतने अब शिवसेना पर अपना वर्चस्व कायम करने की जंग तेज करेगा. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) इस पर जल्द ही अपना रुख साफ कर सकते हैं.
Maharashtra CM पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद BJP सेलिब्रेशन में जुट गई है. महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री पद के दावेदार देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी नेताओं ने मिठाई खिलाई.
मुख्यमंत्री अत्यंत gracefully
- Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 29, 2022
पायउतार झाले.आपण एक संवेदनशील सुसंस्कृत मुख्यंमंत्री गमावला आहे.दगाबाजीचा अंत चांगला होत नाही असे इतिहास सांगतो. ठाकरे जिंकले जनमानस देखील जिंकले.शिवसेनेच्या भव्य विजयाची ही सुरुवात आहे.
लाठ्या खाऊ .तुरुंगात जाऊ.
पण बाळासाहेबांची शिवसेना
धगधगत ठेऊ! pic.twitter.com/smK6e3GKHa
न्याय देवता का सन्मान होगा!
- Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 29, 2022
🔥 फायर टेस्ट fire test
अग्नीपरिक्षा की घडी हैं.
ये दीन भी निकल जायंगे..
जय महाराष्ट्र! pic.twitter.com/OPNyKTWV0O
Uddhav Thackeray Resigns : उद्धव ठाकरे ने पद से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने यह ऐलान किया.
उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद Uddhav Thackrey 9.30 बजे फेसबुक लाइव के जरिये अपनी बात रखेंगे. महाराष्ट्र सरकार को गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट साबित करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है.
महाराष्ट्र में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट कराने पर सुप्रीम कोर्ट अब किसी भी वक्त फैसला सुना सकता है. उसने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 9 बजे आदेश देने का फैसला किया था.
फ्लोर टेस्ट और बागी विधायकों के मुंबई पहुंचने की संभावना से पहले मुंबई में धारा 144 लगा दी गई है. बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स और रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है.
उद्धव ठाकरे सरकार ने फ्लोर टेस्ट के ठीक पहले बड़ा फैसला लिया है. 1989 बैच के आईपीएस विवेक फलसनकर को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर ( Mumbai Police Commissioner) बनाया गया. वर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे कल रिटायर हो रहे हैं. फलनसकर कल चार्ज ले सकते हैं.
तुषार मेहता : कई फैसले हैं, जिसमें 24 घंटे के भीतर राज्यपाल ने बहुमत परीक्षण कराने के आदेश दिए हैं. एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि नेशनल मीडिया पर एक बयान दिखाया गया कि विधायकों की डेड बॉडी वापस आएगी. इस बात को राज्यपाल नजर अंदाज कैसे कर सकते थे?
SG तुषार मेहता ने गवर्नर कोश्यारी की ओर से बहस शुरू की. मेहता ने कहा, नबाम रेबिया फैसला इस वजह से दिया गया था कि स्पीकर के ऑफिस का भी दुरुपयोग हो सकता है. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होने पर उन्हें अयोग्यता पर सुनवाई न करने के लिए कहा गया. वो खुद तय नहीं कर सकते कि प्रस्ताव पर वोट देने वाले कौन-कौन लोग होंगे.
शिंदे गुट के वकील नीरज कौल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा, फ्लोर टेस्ट को रोका नही जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विधायकों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए जल्दी से जल्दी फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही है.
सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से बात की और महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान उनकी पार्टी का समर्थन मांगा.
गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल के बाहर खड़ी बस में जब शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों को बैठाया गया तो उनके साथ बीजेपी के नेता बस में बैठे दिखे. शिवसेना के बागी विधायकों के साथ बस में बैठकर असम (Assam) के संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका (Piyush Hazarika) और राज्य के अन्य भाजपा नेता (BJP Leaders) महाराष्ट्र के बागी विधायकों के साथ कामाख्या मंदिर गए.
"We will reach Mumbai tomorrow. 50 MLAs are with us. We've 2/3 majority. We are not worried about any floor test. We will pass all things and no one can stop us. In democracy majority matters and we're having that" says Rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde in Guwahati pic.twitter.com/cEmwwdICgZ
- ANI (@ANI) June 29, 2022
"We will reach Mumbai tomorrow. 50 MLAs are with us. We've 2/3 majority. We are not worried about any floor test. We will pass all things and no one can stop us. In democracy majority matters and we're having that" says Rebel Shiv Sena MLA Eknath Shinde in Guwahati pic.twitter.com/cEmwwdICgZ
- ANI (@ANI) June 29, 2022
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा उद्धव ठाकरे नीत सरकार को शक्ति परीक्षण का आदेश दिए जाने को बुधवार को ''गैरकानूनी'' बताते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 16 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने पर अभी फैसला नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) उच्चतम न्यायालय का रुख कर इस मुद्दे पर न्याय मांगेगा. (भाषा)
Former Maharashtra Chief Minister and leader of opposition Devendra Fadnavis has called a meeting of BJP leaders at his residence in Mumbai this afternoon
- ANI (@ANI) June 29, 2022
(File pic) pic.twitter.com/2Kfc3HtSNG
Maha crisis: Rebel Shiv Sena MLAs to depart from Guwahati today
- ANI Digital (@ani_digital) June 29, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/J7MEcc6RXY#MaharashtraPolitcalCrisis #Shivsena #Guwahati pic.twitter.com/RIFhURov6A
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया है कि शिवसेना विधायकों और सहयोगी विधायकों ने असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है.
आसाम मधील पूरग्रस्त बांधवांच्या मदतीसाठी शिवसेनेचे सर्व आमदार तसेच सहयोगी आमदारांच्या वतीने आसाम मुख्यमंत्री मदत निधीत 51 लाख रुपयांची मदत करण्याचा निर्णय.#ShivsenaMaharashtraWithAssam
- Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 29, 2022
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है. ऐसे में गवर्नर अचानक एक तारीख फिक्स कर देते हैं, ये गैर कानूनी, अमर्यादित है, असंवैधानिक है. शिवसेना आज सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर गई है. न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. राजभवन और राजनिवास कोई संघ की शाखा नहीं होते, ये राज्यपालों को भी अब समझ लेना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला विधायकों की अयोग्यता से अलग है. लेकिन अर्जेंसी को देखते हुए मामले की सुनवाई करेंगे . शाम पांच बजे सुनवाई होगी. वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को भरोसा दिया कि सभी पक्षों को कॉपी दी जाएगी
Supreme Court agrees to hear at 5 pm plea of Shiv Sena chief whip Sunil Prabhu challenging Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari's direction to Chief Minister Uddhav Thackeray to prove his majority support on the floor of the House on June 30.#MaharashtraPolitcalCrisis pic.twitter.com/3PqhbmDWZ2
- ANI (@ANI) June 29, 2022
16 विधायकों के अपात्रता के मामले में.
- Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 29, 2022
दिन की कम मोहलत दी गई इसलिए कोर्ट विधायकों को 11 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का समय देता है और राज्य विधानसभा का सत्र एक दिन में बुलाया जाता है। यह न केवल अन्याय है, बल्कि भारतीय संविधान का उपहास भी है।@PMOIndia @MamataOfficial @BSKoshyari pic.twitter.com/Eoloq6GzMo
बागी विधायकों के गुवाहाटी होटल से बाहर जाने की अटकलों के बीच वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों का कहना है कि वे दोपहर 12 से 12:30 बजे तक होटल से बाहर निकल जाएंगे और शाम को गोवा के लिए उड़ान भर सकते हैं.
We will go to the Supreme Court (against the Maharashtra Governor's decision to call for a floor test). This is an unlawful activity as the matter of disqualification of our 16 MLAs is pending in SC. The Governor was waiting for this moment only: Shiv Sena MP Sanjay Raut pic.twitter.com/nnqBLBPFqD
- ANI (@ANI) June 29, 2022
Rebel Maharashtra MLAs will be heading to Goa today; 70 rooms booked at Taj Resort & Convention Centre, Goa. They will then fly to Mumbai tomorrow and go directly to the Maharashtra Assembly: Sources
- ANI (@ANI) June 29, 2022
I'm here to pray for the peace & happiness of Maharashtra. Will go to Mumbai tomorrow for the floor test & follow all the process: Rebel Shiv Sena leader Eknath Shinde, in Guwahati, Assam pic.twitter.com/ErHwhz6Ny2
- ANI (@ANI) June 29, 2022
शिवसेना बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा था कि वे जल्द ही मुंबई में होंगे. इससे पहले आज सुबह वह गुवाहाटी के मंदिर में देखे गए. उन्होंने कुछ बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में दर्शन किए, जो एक सप्ताह से अधिक समय से इसी शहर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं.