विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2012

बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर लगा सिंचाई घोटाले को दबाने का आरोप

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में हुए 72,000 करोड़ के सिंचाई घोटाले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। अब इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर मामले को दबाने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है।

अंजलि ने एनडीटीवी से कहा कि वह इस मामले को लेकर अगस्त में गडकरी से मुंबई स्थित आवास पर मिली थीं, लेकिन उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से रिश्तों की दुहाई देते हुए मामले को दबाने की बात कही थी। उन्होंने कहा की शरद पवार उनके लिए कुछ काम करते हैं तो वह भी उनके लिए कुछ काम कर देते हैं। गडकरी से यह सुनकर उन्हें काफी निराशा हुई थी।

अंजलि के बयान को बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने एनडीटीवी को दी अपनी प्रतिक्रिया में बकवास कहकर खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोई भी आरोप लगा सकता है, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है।

गौरतलब है कि अंजलि दामनिया ने ही इस घोटाले का पर्दाफाश करने में मदद की है। इससे पहले इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार अपने मंत्रियों के साथ इस्तीफा दे चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maharashtra Irrigation Scam, Nitin Gadkari, महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला, नितिन गडकरी, Anjali Damania, अंजलि दमानिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com