महाराष्ट्र के सतारा जिले में पंचायत ने अजब न्याय की बेहद बेरहम मिसाल दे डाली। एक जात-पंचायत ने पिता और पुत्री को रस्सी से बांधकर पूरी बस्ती के सामने उनकी डंडों से खूब पिटाई की। पंचायत को शक था कि पिता-पुत्री का आपस में संबंध है।
पंचायत की बर्बरता की यह कहानी यूं ही दबी रह जाती, अगर वहां एक सामाजिक कार्यकर्ता नहीं पहुंचता। सचिन भिसे नाम के उस कार्यकर्ता ने न सिर्फ उस बर्बरता की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद की, बल्कि भुइंज पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सहायक पुलिस निरीक्षक नारायण पवार के मुताबिक, सतारा के वाई तहसील में पाचवड़ जगह है, जहां गोपाल समाज के लोगों की बस्ती है। यहां ज्यादातर मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं। इनकी अपनी जात-पंचायत है, जिसने सजा के तौर पर पिटाई को अंजाम दिलाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं