कचरा फैलाता था कुत्ता... गुस्से में आकर पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

अधिकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके और कुत्ते की जान लेकर ही मानें. कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है. जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया.

कचरा फैलाता था कुत्ता... गुस्से में आकर पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. (फाइल फोटो)

ठाणे:

महाराष्ट्र में एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कुत्ते को मारने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी और बताया कि एक बाप और बेटे ने मार-मारकर कुत्ते की जान ले ली. अधिकारी के अनुसार ये मामला उल्हासनगर कस्बे के एक मोहल्ले का है. बृहस्पतिवार रात कचरा फैलाने को लेकर एक व्यक्ति ने कुत्ते को लाठी से पीटा. इसके बाद उसके बेटे ने भी कुत्ते को शनिवार को डंडे से पीटा, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

पड़ोसियों ने की थी रोकने की कोशिश

अधिकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके और कुत्ते की जान लेकर ही मानें. कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है. जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये घटना सबके सामने आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- Noida : दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त एक्शन, 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क

अधिकारी ने बताया कि बाद में कुछ पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (पशुओं को मारना या अपंग बनाना) के तहत शिकायत दर्ज कराई. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकारी के अनुसार, इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर सुनील जाखड़ ने AAP सरकार पर बोला हमला, कहा- न्यायिक जांच हो



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)