बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. भाजपा नेता ने दावा किया है कि सीएम उद्धव ठाकरे सुशांत मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वह "बॉलीवुड माफिया" के दबाव में हैं, जो सहयोगी कांग्रेस द्वारा संरक्षण प्राप्त है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, "उद्धव ठाकरे बॉलीवुड माफिया के दबाव में हैं, जो कांग्रेस के संरक्षण में हैं. यही वजह है कि वह सुशांत मामले में जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं."
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने मुंबई पुलिस पर सुशांत की मौत के मामले में बिहार पुलिस द्वारा जांच में बाधा डालने का भी आरोप लगाया. इससे पहले शुक्रवार को सुशील मोदी ने कहा था कि सीबीआई को मामले को संभालना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया था, "बिहार पुलिस पूरी कोशिश कर रही है लेकिन मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. बीजेपी को लगता है कि सीबीआई को इस मामले को संभालना चाहिए."
यह भी पढ़ें:सुशांत सिंह केस में बिहार पुलिस ने कहा - रिया चक्रवर्ती का पता नहीं लगा पा रहे...
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. इसके अलावा, सूत्रों ने कहा है कि बिहार सरकार 34 वर्षीय अभिनेता की मौत की CBI जांच की मांग करने को तैयार है. वहीं सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए तैयार हैं यदि अभिनेता के पिता चाहते हैं और इसके लिए राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं