
- महाराष्ट्र के बीड जिले में सात महीने की मासूम बच्ची की जान चॉकलेट गले में फंसने की वजह से हो गई.
- बच्ची अपने घर में खेल रही थी, उसी दौरान चॉकलेट का एक टुकड़ा अचानक उसके गले में अटक गया.
- हाल ही में चना फंसने से 16 महीने के बच्चे और गुब्बारा फंसने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र से एक झकझोरने वाली घटना सामने आई है. महज सात महीने की मासूम बच्ची की जान एक चॉकलेट की वजह से चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची अपने घर में खेल रही थी और अचानक चॉकलेट का एक टुकड़ा उसके गले में अटक गया.
मृतक बच्ची की पहचान आरोही आनंद खोड़ के रूप में हुई है. यह दर्दनाक घटना उस समय हुई, जब आरोही अपने घर पर खेल रही थी. खेलते-खेलते उसने गलती से एक चॉकलेट का टुकड़ा निगलने की कोशिश की, लेकिन वह टुकड़ा उसके गले में फंस गया.
परिजनों ने बच्ची की बिगड़ती हालत देखी तो उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद माता-पिता गहरे सदमे में हैं. पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
छोटे बच्चों के गले में चीज फंसने से पहले भी कई मासूमों की मौत हो चुकी है. इससे पहले, हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 16 महीने के एक मासूम की गले में छोटा सा चना फंसने से मौत हो गई थी. मजदूरी करके गुजारा करने वाले जय कुमार का बेटा घर में चना खा रहा था, उसी दौरान एक दाना उसके गले में अटक गया. छटपटाते बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन तब उसकी मौत हो गई थी.
फर्रुखाबाद में पांच साल की एक बच्ची की गुब्बारा चबाते हुए फंसने से मौत हो गई थी. भड़ौसा गांव निवासी मोहम्मद नाजिद की बेटी घर के बाहर खेल रही थी. बच्चे गुब्बारा फुलाने लगे. बच्ची ने एक गुब्बारा मुंह में डाल लिया. गुब्बारा उसके गले में फंस गया. परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं