शिवसेना (Shiv Sena) के लोकसभा सांसद संजय जाधव (Sanjay Jadhav) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. परभणी (Parbhani) लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद संजय उर्फ बंडू जाधव ने उद्धव ठाकरे को खत लिखकर अपना इस्तीफा भेजा है. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस्तीफा स्वीकारने की विनती की है. जाधव शिवसेना कार्यकर्ताओं को न्याय न मिलने से नाराज हैं.
सांसद संजय उर्फ बंडू जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि ''जिंतुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में गैर सरकारी प्रशासक मंडल की नियुक्ति करने के लिए पिछले 8 से 10 महीने से आपके पास फॉलोअप कर रहा हूं. जिंतुर से एनसीपी कांग्रेस का एक भी विधायक न होने के बावजूद वहां की कॄषि उत्त्पन्न बाजार समिति पर एनसीपी का गैर सरकारी प्रशासक मंडल चुना जाना, यह बात मेरे मन को काफी तकलीफ दे रही है. इस वजह से शिवसैनिकों में काफी नाराजगी है.''
जाधव ने पत्र में लिखा है कि ''जिले के बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी के कई जनप्रतिनिधि शिवसेना में प्रवेश करना चाहते हैं, लेकिन जब मैं अपने मौजूदा पार्टी कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दिला पा रहा हूं तो दूसरे दलों से आने वाले कार्यकर्ताओं को कैसे न्याय दिला सकूंगा?''
मोसाद और KGB को भी ले आओ : सुशांत केस में CBI जांच पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत
जाधव ने लिखा है कि ''मैं बालासाहब ठाकरे का शिवसैनिक हूं. अगर कार्यकर्ता को न्याय नही दे पाऊंगा तो मेरा सांसद का पद क्या काम का? मुझे इस पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. कृपया आप मेरा इस्तीफा स्वीकार करिए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं