विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2020

तंबाकू की तलब जो न करवाए! मुर्गा बने, कान पकड़कर उठक-बैठक की और दारोगा जी के डंडे भी खाए

कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन ने नशा करने वालों के लिए बड़ी मुसीबत कर दी है. शराब के ठेके और पान की दुकानें बंद हैं. अब जिनको तंबाकू की तलब लगती है वे कहीं न कहीं भटकते दिख जाते हैं और ऐसे लोग पुलिस के हत्थे भी चढ़ जाते हैं.

तंबाकू की तलब जो न करवाए! मुर्गा बने, कान पकड़कर उठक-बैठक की और दारोगा जी के डंडे भी खाए
Coronavirus : एमपी पुलिस अब लॉकडाउन न मानने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन ने नशा करने वालों के लिए बड़ी मुसीबत कर दी है. शराब के ठेके और पान की दुकानें बंद हैं. अब जिनको तंबाकू की तलब लगती है वे कहीं न कहीं भटकते दिख जाते हैं और ऐसे लोग पुलिस के हत्थे भी चढ़ जाते हैं. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में लॉकडाउन को तोड़कर कुछ लोग तंबाकू की तलाश में निकले थे. लेकिन रास्ते में गश्त कर रही पुलिस की टीम दिख गई. फिर क्या था दारोगा जी ने आव न देखा ताव इन लोगों पर पहले जमकर डंडे बरसाए फिर कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाई. पूछताछ में पता चला कि ये लोग तंबाकू की तलाश में निकले थे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की  संख्या बढ़ती चली जा रही है और राज्य सरकार ने इसे देखते हुए सख्त रवैया अपना लिया है. वहीं स्वास्थ्य सलाहकारों का भी कहना है कि कोरोना से लड़ने में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखना जरूरी है. लेकिन तंबाकू और शराब जैसी चीजें इसको नुकसान पहुंचा सकती हैं.  

मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को दो और कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के दम तोड़ने के बाद प्रदेश में इस महमारी से मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 13 पर पहुंच गयी है. वहीं, भोपाल में कोरोना वायरस के 23 नये संक्रमितों सहित प्रदेश में आज 36 नये मामले आने के बाद प्रदेश में अभी तक कुल 215 मरीज कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं.  यह पहला मामला है जब भोपाल में 24 घंटे में 23 लोग संक्रमित पााए गए हैं.  मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसारी मध्य प्रदेश में अब तक कुल 215 लोग कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित पाये गये हैं.  इनमें से 13 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.  प्रदेश में कोविड-19 से दम तोड़ने वाले 13 मरीजों में इंदौर के नौ, उज्जैन के दो और खरगोन व छिंदवाड़ा का एक-एक मरीज शामिल हैं. 

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'प्रदेश में आज 36 नये मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये.  इसी के साथ प्रदेश में रविवार रात तक कुल 215 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में सबसे अधिक 135 मरीज इंदौर के हैं. इनके अलावा भोपाल में 40, मुरैना में 12, जबलपुर में आठ, उज्जैन में सात, खरगोन में चार, बड़वानी में तीन, शिवपुरी, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में दो-दो मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.' 

उन्होंने कहा कि इनमें से नौ मरीज अब तक स्वस्थ हो गये हैं.  तीन मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि 168 मरीजों की स्थिति स्थिर है. इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 वर्षीय महिला और 50 वर्षीय पुरुष की रविवार को मौत के बाद सूबे में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 13 पर पहुंच गयी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com