विज्ञापन

4 हजार फीट ऊंची और 25 एकड़ में फैली बंजर पहाड़ी पर ला दी हरियाली, केसर से लेकर नींबू तक उगा रहे

Professor Brought Greenery In Barren Hill: ये इलाका साल 2007 के पहले पथरीला और बंजर था. यहां सदियों में पेड़-पौधे तो छोड़िए घास-फूस भी नहीं उगे थे.पढ़िए तनुश्री देसाई की रिपोर्ट...

4 हजार फीट ऊंची और 25 एकड़ में फैली बंजर पहाड़ी पर ला दी हरियाली, केसर से लेकर नींबू तक उगा रहे
Professor Brought Greenery In Barren Hill: रिटायर होने के बाद शंकर लाल गर्ग ने जो किया है, उसे करना शायद नौजवानों के लिए भी एक सपना हो.

Professor Brought Greenery In Barren Hill: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक केसर पर्वत मौजूद है. इंदौर से 30 किलोमीटर दूर इस इलाके में 40 हजार पौधे मौजूद है. इस पथरीली जमीन पर हरियाली की चादर पसरा देने का कारनामा बुजुर्ग प्रोफेसर शंकर लाल गर्ग ने किया है. बीते 8 वर्षों में उन्होंने जुनून की हद तक जाकर इस काम को अंजाम दिया.

4 हजार फीट ऊंची और 25 एकड़ में फैली बंजर पहाड़ी पर अब 40,000 पौधे लहलहाते हैं. इसे देखने के बाद आप इसे बरबस ही हरियाली का पहाड़ कह देंगे. यहां आपको कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत में उगने वाले सभी तरह के पेड़-पौधे मिल जाएंगे. यही नहीं विदेशी फल-फूल भी आपको मिल जाएंगे. मसलन, थाईलैंड के ड्रैगन फ्रूट आदि, लेकिन इसके पीछे की कहानी जान कर आपको और भी आश्चर्य हो सकता है. क्योंकि 22 एकड़ में फैला ये इलाका साल 2007 के पहले पथरीला और बंजर था. यहां सदियों में पेड़-पौधे तो छोड़िए घास-फूस भी नहीं उगे थे, लेकिन एक रिटायर हो चुके शख्स के जुनून ने इस इलाके की तस्वीर ही बदल दी. पर्यावरण प्रेमी होल्कर साइंस कॉलेज के रिटॉयर्ड प्रिंसिपल डॉ. गर्ग ने 2007 में ये पहाड़ी खरीदी . इरादा था स्कूल-कॉलेज खोलने का, लेकिन 2015 में जब कॉलेज से विदाई ली तो बात नहीं बनी, फिर 2016 में यहां पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

जब उन्होंने शुरूआत में पौधे लगाने शुरू किए तो आसपास रहने वाले गांव वालों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि आज तक यहां कोई पेड़ नहीं उगा और वे भी यहां पेड़ लगाने का विचार त्याग दें, लेकिन प्रोफेसर शंकर लाल का जुनून कहां हार मानने वाला था. शुरुआती दौर में शंकर लाल गर्ग ने यहां नीम, पीपल,नींबू  आदि के पेड़ लगाना शुरू किए. धीरे-धीरे यहां पेड़ों की संख्या बढ़ने लगी. आज 8 साल बाद यहां कुल 40 हजार से ज्यादा पौधे हैं. प्रोफेसर साहब का लक्ष्य यहां 50 हजार पौधे लगाने का है.

ऐसे उगाया केसर

इस पहाड़ पर कश्मीर में ही उगाए जाने वाले केसर को भी उगाया जाता है, इसी से इसका नाम केसर पर्वत पड़ा. शुरुआत में इसके बीज कश्मीर से मंगाए गए. पहले साल में कुल पांच फूलों को उगाने में सफलता मिली. इसी के अगले साल से गर्मियों में फ्रिज में पानी रख ठंडा किया जाता था और वही पानी पौधों को दिया जाता था. केसर की खेती के लिए यहां छायादार स्थिति बनाई गई. दिन में करीब 18 डिग्री और रात में 5डिग्री के करीब तापमान मेंटन किया जाता है. इसके लिए इन पौधों पर फ्रिज में रखे पानी का स्प्रे किया जाता है. ये कमाल इसलिए है क्योंकि आम तौर पर मालवा में गर्मियों में तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर रहता है.

मुश्किलें बहुत आईं

पथरीली जमीन होने के कारण पहले कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. शुरू में जमीन पर गड्ढे खोदने से लेकर पानी पहुंचाना तक असंभव था. 3 से 4 बार बोरिंग और कुंए की खुदाई करने के बावजूद पानी नहीं निकाला जा सका. इसके बाद यहां लगे पौधों को पानी देने के लिए पानी खरीदने का फैसला किया गया. इस पानी को इकट्ठा करने के लिए तालाब बनाया गया. इसके बाद यहां इकट्ठा हुए पानी को ऊपर मौजूद टंकी में भेजा गया. वहां से ड्रिप इरीगेशन के जरिए वैज्ञानिक तरीके से पौधों को पानी पहुंचाया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

इस पहाड़ी की हरियाली में कोई खाद नहीं है . बारिश के दौरान पानी में नाइट्रोजन सल्फर मौजूद होता है और वही पौधों के लिए साल भर पर्याप्त है. अब इस पथरीली पहाड़ी पर सेब, केसर, मौसंबी, संतरा, अनार, रामफल, इटली का जैतून, मैक्सिको के खजूर, थाइलैंड का ड्रैगन फ्रूट, आस्ट्रेलिया के एवाकाडो , ओलिव,पाइनएप्पल और कई तरह के फूल-फल और पौधे मौजूद हैं. देश के सबसे साफ शहर को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है, जो नहीं मिला उसे इंदौरियों ने अपनी जिद और जुनून से हासिल कर लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com