विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 13, 2011

लुटेरी दुल्हन गिरोह की दो लड़कियां गिरफ्तार

कानपुर: कानपुर में शादी के नाम पर युवकों को ठगने वाली दो लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूछताछ में पता चला कि इनका एक पूरा गिरोह है, जो शादी के नाम पर युवकों को फंसाता था और फिर उनसे पैसा ऐंठकर ये लुटेरी दुल्हनें फरार हो जाती थीं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजाबाद जिले में रहने वाले राजू को दुल्हन दिलवाने के लिए उसके पड़ोस में रहने वाली ममता ने अपने गाजीपुर में रहने वाले अपने बहनोई नंदू के साथ मिलकर 35 हजार रुपये में सौदा तय किया। राजू और उसके कुछ रिश्तेदार पड़ोसी सुरेश के साथ दुल्हन लेने लखनऊ पहुंच गए। नंदू ने 35 हजार रुपये लेकर दो लड़कियों को दुल्हन बनाकर इनके साथ भेज दिया। लखनऊ से ये लोग बस से कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन शुक्रवार शाम आ गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम बस स्टेशन पर पहुंचते ही इन दोनों कथित दुल्हनों ने भागने का प्रयास किया। इस पर दूल्हे राजू ने उन्हें पकड़ना चाहा, तो उन्होंने जबरन साथ ले जाने का आरोप लगाकर बस स्टेशन पर मौजूद भीड़ से उसे पिटवा दिया। राजू इस डर से भाग गया कि दुल्हन खरीद कर लाने की पोल न खुल जाए। हंगामा देखकर झकरकटी बस स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मी इन दोनों लड़कियों और राजू के पड़ोसी सुरेश को लेकर बाबूपुरवा पुलिस स्टेशन पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि बनारस निवासी लड़कियों के नाम गीता और अंजली थे। इन दोनों ने बताया कि गाजीपुर में रहने वाला नंदू इन दोनों को युवकों के साथ शादी के नाम पर भेजता था और युवकों से पैसा भी वसूल करता था। बाद में ये दोनों लड़के वालों को डरा धमकाकर और पुलिस में जबरन भगा लाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूल कर भाग जाती थीं। पुलिस के अनुसार इन दोनों लड़कियों ने बताया कि इससे पहले वह इटावा, आगरा मैनपुरी आदि जिलों के शादी के इच्छुक युवकों को बेवकूफ बनाकर उनसे काफी धन लूट चुकी हैं। इन लड़कियों में से गीता एक सिक्यूरिटी एजेंसी में सुरक्षा गार्ड है, जबकि अंजली एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। इनके गिरोह में नंदू के अलावा एक और महिला ममता तथा कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने इन लड़कियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की टीम गाजीपुर और बनारस भेजी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
लुटेरी दुल्हन गिरोह की दो लड़कियां गिरफ्तार
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;