विज्ञापन

सोशल मीडिया से दोस्ती, फिर रेप और अब धर्म परिवर्तन, लखनऊ का मामला आपको हैरान कर देगा

लड़की की उम्र 14 साल है. उसकी मां ने बताया कि सोशल मीडिया से बेटी की जान पहचान अरमान से हुई. दोस्ती के बहाने दोनों मिलने लगे. लड़की की मां का आरोप है कि अरमान उसे बाहर घुमाने फिराने लगा.

सोशल मीडिया से दोस्ती, फिर रेप और अब धर्म परिवर्तन, लखनऊ का मामला आपको हैरान कर देगा
  • लखनऊ में एक नाबालिग लड़की पर मुस्लिम युवक अदनान द्वारा दोस्ती के बाद जबरन धर्म परिवर्तन और शोषण का आरोप लगा है
  • लड़की की मां का कहना है कि सोशल मीडिया पर अदनान से बेटी की जान पहचान हुई थी
  • आरोप है कि अदनान ने अश्लील फोटो वीडियो बनाकर लड़की का ब्लैकमेल किया और शादी के बहाने कई दिनों तक शोषण किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पहले दोस्ती, फिर रेप और अब धर्म परिवर्तन. एक मुस्लिम लड़के पर यही आरोप लगा है. मामला लखनऊ का है. दरअसल एक आरोपी अदनान और लड़की की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. फिर दोस्ती से शुरू हुई कहानी जबरन मुसलमान बनाने पर पहुंच गई. लड़की नाबालिग है. लड़की के घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात 

लड़की की उम्र 14 साल है. उसकी मां ने बताया कि सोशल मीडिया से बेटी की जान पहचान अरमान से हुई. दोस्ती के बहाने दोनों मिलने लगे. लड़की की मां का आरोप है कि अरमान उसे बाहर घुमाने फिराने लगा. फिर बहला-फुसलाकर कमरे में ले गया. उसका रेप किया. लड़की के घरवालों का आरोप है कि अदनान ने इस दौरान अश्लील फोटो और वीडियो मोबाइल में बना ली. इसी बहाने वो लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा. 

ब्लैकमेल के जरिए कर रहा था शोषण

लड़की के घरवालों ने पुलिस को बताया कि फोटो और वीडियो के नाम पर अदनान मेरी बेटी का शोषण  करता रहा. आए दिन उसे बुला लेता. अदनान ने लड़की को 15 मई को शादी के लिए बुलाया, फिर 15 दिनों तक अलग-अलग होटलों में रखा. इस दौरान उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इसके बाद अरमान नाबालिग बेटी को अपने घर लेकर गया. वहां पर अरमान के पिता, बहन नाजिया और भाई सभी लड़की को धमकी देने लगे. लड़की पर मुसलमान बनने का दवाब बनाने लगे. 

पुलिस ने केस किया दर्ज

लड़की ने आप बीती अपनी मां को बताई कि उसके साथ क्या-क्या हुआ. इस बात की जानकारी दी कि अदनान ने उसके साथ का वीडियो बना रखा है. मां को सभी बात बताने के बाद लड़की के घरवालों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस को मामले के सारे सबूत दिए. पुलिस ने चिनहट थाने में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी आरोपी अदनान फरार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com