विज्ञापन

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस पलटी, 6 की मौत, यात्रियों ने बताया आखिर हुआ क्या

Double Decker Bus Accident : लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस यात्रियों से भरी हुई थी. यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ है.

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस पलटी, 6 की मौत, यात्रियों ने बताया आखिर हुआ क्या
इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है.
कन्नौज:

कन्नौज के लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है. आगरा की तरफ जा रहीं एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट (Double Decker Bus Accident) गई. यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ है. हादसे में कई यात्रियों के मरने के आशंका है. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार 6 यात्रियों की मौत की पुष्टी हुई है. जबकि 40 से ज्यादा के घायल होने की सूचना है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां कुछ ही हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

हादसे के समय रास्ते से ही उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुजर रहे थे. उन्होंने बस को पलटा देखा तो मदद के लिए आगे आए. मंत्री ने लोगों की मदद से बस में फंसे घायल लोगों को वहां से निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

पलटने से पहले वाटर टैंक से हुई थी टक्‍कर 

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कन्‍नौज के एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे. उन्‍होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है.  बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी. उन्‍होंने बताया कि वाटर टैंकर के जरिए डिवाइडर के बीच में मौजूद पौधों को पानी दिया जा रहा था. बस ने पीछे से टैंकर को टक्‍कर मार दी. 

उन्‍होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना सकरावा के साथ अन्‍य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हुए हैं. उन्‍होंने बताया‍ कि घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

हादसे को लेकर घायल यात्री ने क्‍या कहा?

एक घायल यात्री ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो लखनऊ से बस में चढ़ा था. अचानक से कुछ हुआ और बस पलट गई. मेरे पैर में चोट आई. बस भरी हुई थी और कई लोग हैं जो मुझसे ज्यादा घायल हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com