विज्ञापन

'बेबी जॉन' को खा गई साउथ की ये फिल्म, एक्शन में 'पुष्पा 2' भी नहीं दे पा रही टक्कर, अब तक कमाया बजट का ढाई गुना

मॉलीवुड की इस फिल्म ने सिनेप्रेमियों के बीच हड़कंप मचा दिया है. अब इस फिल्म को अलग-अलग भाषा में रिलीज किया जा रहा है.

'बेबी जॉन' को खा गई साउथ की ये फिल्म, एक्शन में 'पुष्पा 2' भी नहीं दे पा रही टक्कर, अब तक कमाया बजट का ढाई गुना
साउथ की इस फिल्म के आगे बेबी जॉन ने टेके घुटने
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर Pushpa 2 की आंधी के बीच वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म बेबी जॉन रिलीज हुई थी. बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी और बेबी जॉन का चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गुल हो गया है. इधर, बेबी जॉन को बॉक्स ऑफिस से गायब करने में ना सिर्फ पुष्पा 2 बल्कि मॉलीवुड फिल्म 'मार्को'  ने भी पूरा बंदोबस्त कर लिया है. दरअसल, बीती 20 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म मार्को ने उत्तर भारत में (हिंदी पट्टी) में अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया है. महज 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म मार्को ने अपने बजट का ढाई गुना कमा लिया है.

मार्को ने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी
उन्नी मुकुंदन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म मार्को बीती 20 दिसंबर को रिलीज हुई और अब हिंदी पट्टी के दर्शकों में अपनी जगह बना रही है. उत्तर भारत में बेबी जॉन के शो मार्को के हिंदी शोज में बदल रहे हैं. उत्तर भारत में दर्शक बेबी जॉन नहीं बल्कि मार्को की मांग कर रहे है. मार्को ने इस वक्त मलयालम सिनेमा में धमाका मचा रखा है. एक्टर उन्नी मुकुंदन ने अपने एक्स हैंडल पर बताया है कि हिंदी के लिए उनकी फिल्मों के 250 शोज और बढ़ गए हैं. मार्को ने अपनी रिलीज के 10 दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म मार्को ने इन 10 दिनों वर्ल्डवाइड 68 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. भारत में फिल्म मार्को 41 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
 

बेबी जॉन का डब्बा गुल
बता दें, हनीफ अदेनी के निर्देशन में बनी फिल्म मार्को आगामी 3 जनवरी 2025 को तमिल में रिलीज होने जा रही है. वहीं, तेलुगू के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है और तेलुगू दर्शकों के लिए फिल्म 1 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है. इधर, कलीश के निर्देशन में बनी फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा करने से पहले ही दम तोड़ती दिख रही है. बेबी जॉन इन 5 दिनों में 30 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म बेबी जॉन ने 11.25 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, मार्को की बात करें तो इसने महज 4.21 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी और अब मार्को नए साल से अलग-अलग भाषाओं में धमाका करने जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com