विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2019

मध्य प्रदेश: आबकारी अफसर के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

लोकायुक्त के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी.

मध्य प्रदेश: आबकारी अफसर के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंदौर में पदस्थ आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त हैं आलोक खरे
शुरुआती जांच में ही दो स्थानों पर 57 एकड़ के फार्म हाउस की मिली जानकारी
कई प्रकार की अचल संपत्ति होने के दस्तावेज के साथ नगदी भी बरामद हुई
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में पदस्थ आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आलोक खरे के कई ठिकानों पर मंगलवार को लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की. शुरुआती जांच में ही दो स्थानों पर 57 एकड़ के फार्म हाउस सहित करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. टीम आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लोकायुक्त के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार को लोकायुक्त के दलों ने इंदौर के अलावा भोपाल, रायसेन व छतरपुर में उनके ठिकानो पर दबिश दी.

शिवपुरी में दलित बच्चों की हत्या का मामला, पीड़ित परिवार के लिए घर बनवाएंगे सिंधिया

सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त के विभिन्न ठिकानों से कई प्रकार की अचल संपत्ति होने के दस्तावेज के साथ नगदी भी बरामद हुई है. जो दस्तावेज अब तक मिले हैं, वे इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि संपत्ति करोड़ों रुपए की है. 

जब तक महिला की गलती नहीं होती, तब तक पुरुष कोई गलती नहीं कर सकता : इमरती देवी

बताया गया है कि विभिन्न स्थानों पर लोकायुक्त की सात टीमें तलाशी में लगी हैं. इंदौर में एक बंगला, एक फ्लैट, भोपाल मे दो बंगले सहित अन्य स्थानों पर आवास व जमीन होने की जानकारी मिली है. इसके साथ ही भोपाल में 10 लाख और रायसेन में पांच लाख की नगदी मिली है. वहीं रायसेन जिले में आधुनिक सुविधायुक्त दो फार्म हाउस जो लगभग 57 एकड़ में है, का पता चला है. 

Video: मध्य प्रदेश की महिला मंत्री इमरती देवी ने दिया विवादित बयान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: