विज्ञापन
Story ProgressBack
2 months ago
नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण के तहत आज देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए. इन सभी सीटों पर औसतन 62.9 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 76 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 36.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

चौथे चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में 1717 प्रत्याशियों की किस्‍मत दांव पर थी. समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 : चौथे चरण में 62.9 प्रतिशत वोटिंग (प्रोविजनल)

  • पश्चिम बंगाल - 76.0%
  • मध्य प्रदेश - 68.7%
  • झारखंड - 63.4%
  • तेलंगाना - 61.4%
  • आंध्र प्रदेश - 68.1%
  • उत्तर प्रदेश - 57.9% 
  • ओडिशा - 63.9%
  • बिहार - 55.9%
  • महाराष्ट्र - 52.8%
  • जम्मू-कश्मीर - 36.7%

Highlights...

May 13, 2024 18:24 (IST)
Link Copied

May 13, 2024 17:43 (IST)
Link Copied

लोकसभा चुनाव 2024 : शाम 5 बजे तक 62.3 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल - 75.7%

मध्य प्रदेश - 68.0%

झारखंड - 63.1%

तेलंगाना - 61.2%

आंध्र प्रदेश - 68.0%

उत्तर प्रदेश - 56.4% 

ओडिशा - 63.0%

बिहार - 54.1%

महाराष्ट्र - 52.5%

जम्मू-कश्मीर - 35.8%

May 13, 2024 17:43 (IST)
Link Copied

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक सभी सीटों पर 62 प्रतिशत से ज्यादा (62.30 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया गया है.

May 13, 2024 17:14 (IST)
Link Copied

बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं, भाजपा नेता दिलीप घोष के काफिले पर हमला

पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर जारी मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. हिंसा प्रभावित बीरभूम और बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. निर्वाचन आयोग ने दावा किया कि सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. इसने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में खराबी और एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में अब तक 1,088 शिकायतें दर्ज कराई हैं.

May 13, 2024 17:08 (IST)
Link Copied

वाईएसआरसीपी विधायक ने मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता को थप्पड़ मारा

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के एक विधायक ने सोमवार को यहां एक मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. हालांकि उक्त व्यक्ति ने भी इसके जवाब में विधायक को थप्पड़ जड़ दिया. विधायक ने थप्पड़ उस व्यक्ति को मारा, जिसने उनके कतार तोड़ने पर सवाल किया था. बताया जाता है कि ये घटना गुंटूर जिले के तेनाली में तब हुई, जब वाईएसआरसीपी के स्थानीय विधायक ए. शिव कुमार ने कतार तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया और मतदाताओं में से एक ने इसे लेकर उनसे सवाल कर दिया. विधायक को थप्पड़ मारे जाने से नाराज उनके समर्थकों ने उक्त व्यक्ति पर अपना गुस्सा निकाला.

May 13, 2024 17:04 (IST)
Link Copied

हमारे परिवार ने हमेशा रायबरेली के हित में काम किया : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली को अपनी मां सोनिया गांधी और दादी (दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) की कर्मभूमि बताते हुए कहा कि उनके परिवार ने हमेशा इस संसदीय क्षेत्र के हित में काम किया है, इसीलिए वह यहां से चुनाव लड़ने आए हैं.

May 13, 2024 16:12 (IST)
Link Copied

हैदराबाद : भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं से चेहरा दिखाने को कहा, मामला दर्ज

हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार माधवी लता का सोमवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें वह बुर्का पहनी महिला मतदाताओं से कथित रूप से चेहरा दिखाने को कहती दिख रही हैं ताकि पहचान पत्र से उनके चेहरे का मिलान किया जा सके. यह वीडियो सामने आने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने लता के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है. हैदराबाद के कलेक्टर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मलकपेट थाने में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (सी), 186, 505 (1) (सी) और जनप्रतिनिधि कानून की धारा 132 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.”

May 13, 2024 16:07 (IST)
Link Copied

उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट के लिए तीन बजे तक 48.41 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए दोपहर तीन बजे तक 48.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक अकबरपुर में 46.36 प्रतिशत, बहराईच में 49.10 प्रतिशत, धौरहरा में 54.05 प्रतिशत, इटावा में 46.19 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 49.17 प्रतिशत, हरदोई में 47.99 प्रतिशत, कन्‍नौज में 51.73 प्रतिशत, कानपुर में 41.44 प्रतिशत, खीरी में 53.87 प्रतिशत, मिश्रिख में 47.01 प्रतिशत, शाहजहांपुर में 44.21 प्रतिशत, सीतापुर में 52.87 प्रतिशत और उन्‍नाव में 46.56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

May 13, 2024 16:06 (IST)
Link Copied

बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हो रहे मतदान के शुरुआती आठ घंटों के दौरान औसतन 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

May 13, 2024 16:04 (IST)
Link Copied

लोकसभा चुनाव 2024 : दोपहर 3 बजे तक 52.6 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल - 66.1%

मध्य प्रदेश - 59.6%

झारखंड - 56.4%

तेलंगाना - 52.3%

आंध्र प्रदेश - 55.5%

उत्तर प्रदेश - 48.4% 

ओडिशा - 52.9%

बिहार - 45.2%

महाराष्ट्र - 42.4%

जम्मू-कश्मीर - 29.9%

May 13, 2024 15:50 (IST)
Link Copied

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक सभी सीटों पर 52 प्रतिशत से ज्यादा (52.60 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया गया है.

May 13, 2024 14:48 (IST)
Link Copied

झारखंड की चार लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक करीब 44% मतदान

झारखंड की चार लोकसभा सीट पर सोमवार को अपराह्न एक बजे तक लगभग 44 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. पूर्वी राज्य में यह पहले चरण का चुनाव है. माओवाद प्रभावित सिंहभूम सीट पर अपराह्न एक बजे तक लगभग 43.83 प्रतिशत, खूंटी पर 47.41 प्रतिशत, लोहरदगा पर 43.46 प्रतिशत और पलामू सीट पर 41.85 प्रतिशत मतदान हुआ.

May 13, 2024 14:15 (IST)
Link Copied

चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक सभी सीटों पर 40 प्रतिशत से ज्यादा (40.32 प्रतिशत) मतदान दर्ज किया गया है. मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 51.87 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू कश्मीर में 23.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है.

May 13, 2024 13:26 (IST)
Link Copied

बिहार की 5 लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.54% मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अंतर्गत पांच लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान के शुरुआती चार घंटों के भीतर औसतन 22.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है.

May 13, 2024 13:24 (IST)
Link Copied

मतदान करने पहुंचे कन्हैया कुमार ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान बीच वोट देने अपने गांव बिहट पहुंचे जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “चुनाव लोकतंत्र का सबसे महान पर्व है. यह उत्सव का समय है. लोकतंत्र में आस्था रखने वाले मतदान जरूर करते हैं. मतदान की वजह से मुझे अपने लोगों के बीच आने का मौका मिला. उस मिट्टी पर आने का मौका मिला, जहां मैं पला बढ़ा हूं. इस भूमि से मैं भावनात्मक और राजनीतिक तौर पर जुड़ा रहा हूं."

May 13, 2024 12:34 (IST)
Link Copied

लोकसभा चुनाव चौथा चरण: 11 बजे तक 24.87% वोटिंग

1. पश्चिम बंगाल- 32.78%

2. मध्य प्रदेश- 32.38

3. उत्तर प्रदेश- 27.12%

4. झारखंड- 27.40%

5. तेलंगाना- 24.31%

6. ओडिशा- 23.28%

7. आंध्र प्रदेश- 23.10%

8. बिहार-22.54%

9. महाराष्ट्र- 17.51%

10. जम्मू-कश्मीर-14.54%

May 13, 2024 12:34 (IST)
Link Copied

जगन रेड्डी की पार्टी के विधायक ने मतदाता को थप्पड़ मारा

आंध्र प्रदेश के एक विधायक ने एक मतदाता को थप्पड़ मार दिया, क्योंकि उसने आज सुबह गुंटूर जिले के एक मतदान केंद्र पर विधायक द्वारा कतार में कूदने पर आपत्ति जताई थी. एक वीडियो जो अब वायरल हो गया है, उसमें तेनाली के वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक ए शिवकुमार मतदाता के पास आते और उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मतदाता इस प्रहार का जवाब देता है और विधायक के सहयोगी भी मतदाता पर चौतरफा हमला करने में उसके साथ शामिल हो जाते हैं. अपनी बारी का इंतजार कर रहे अन्य मतदाता हमले को रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि विधायक के सहयोगी मतदाता को लगातार मार रहे थे. 

May 13, 2024 11:33 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में चुनाव के दौरान मतदानकर्मी की मौत

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है. इस बीच, मुंगेर में एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि चक इब्राहिम गांव में मतदान केंद्र संख्या 210 पर शिक्षक ओंकार चौधरी बतौर मतदानकर्मी पहुंचे थे. इसी दौरान सोमवार को वह अचानक गिर गए. आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा के रहने वाले बताये जाते हैं.

May 13, 2024 11:26 (IST)
Link Copied

हम पूरे परिवार के साथ मतदान करने आए: कैलाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "हम पूरे परिवार के साथ मतदान करने आए हैं. हम इसे त्योहार ही मानते हैं. सभी से अपील करता हूं कि मतदान करने जरूर जाएं. मतदान बहुत अच्छा हो रहा है. सभी का एक ही लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए. देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है.

May 13, 2024 10:47 (IST)
Link Copied

UP की 13 लोकसभा सीट के लिए नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 सीट के लिए सुबह नौ बजे तक 11.67 फीसद मतदान दर्ज किया गया. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत प्रदेश की 13 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे.

May 13, 2024 09:38 (IST)
Link Copied

kashmir Lok Sabha Elections Live: कश्‍मीर में क्‍या चाहते हैं युवा वोटर

श्रीनगर में एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची एक कश्मीरी पंडित कहते हैं, "जब हम 1990 में कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों के बारे में बात करते हैं, तो हम उनके प्रतिनिधित्व के बारे में भी बात करते हैं कि हमारा वोट भी कितना मूल्यवान है. हम अपने वोट के माध्यम से अपनी मांगों को सामने रखना चाहते हैं- जैसे विकास, कश्मीर पंडितों का पुनर्वास और उनके लिए बुनियादी शैक्षिक अधिकार..."

May 13, 2024 09:33 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections Live: मतदान से पहले पूजा

भाजपा नेता और बीड लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने मतदान करने से पहले पूजा-अर्चना की.

May 13, 2024 09:32 (IST)
Link Copied

वोट डालने पहुंचे ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी

तेलंगाना: ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.

May 13, 2024 08:58 (IST)
Link Copied

कांग्रेस प्रत्याशी का पोलिंग बूथ पर धरना

उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार नेशनल पब्लिक स्कूल नीलगंगा के पोलिंग बूथ पर धरने पर बैठे. महिला कर्मचारी पर पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट करने के अपील करने का आरोप लगाया. कर्मचारी को हटाने पर माने.

May 13, 2024 08:55 (IST)
Link Copied

कन्नौज में अब EVM सिस्टम सही काम कर रहा- डीएम शुभरंत कुमार शुक्‍ला

कन्नौज संसदीय क्षेत्र में जहां-जहां से भी EVM को लेकर शिकायतें आई थी, उन्हें दूर कर लिया गया है. अब हर जगह EVM सिस्टम सही काम कर रहा है. हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हर जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

May 13, 2024 08:27 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections Live: मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा- ओवैसी

हैदराबाद में AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा, "...मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं......मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है. अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे...400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा."

May 13, 2024 08:17 (IST)
Link Copied

महाराष्ट्र में शिर्डी, बीड समेत इन सीटों पर मतदान

चौथे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों- नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिर्डी और बीड लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. इनमें मराठवाड़ा की तीन अहम सीटें हैं- बीड, औरंगाबाद और जालना हैं. इन सीटों पर मराठा आंदोलन, किसान आत्महत्या, पानी की क़िल्लत का मुद्दा बड़ा है. महाराष्ट्र में चौथे चरण में कुल 2,28,01,151 वोटर हैं. 298 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

May 13, 2024 08:07 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Polls Live: मतदान देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का आधार- अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चौथे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से साफ नीयत और स्पष्ट नीति वाली सरकार के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा है कि आपके एक वोट की ताकत से न केवल आपके संसदीय क्षेत्र का भविष्य तय होगा, बल्कि यह देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का आधार भी बनेगा.

May 13, 2024 08:03 (IST)
Link Copied

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, 55 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर , बेगूसराय और मुंगेर में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. इस चरण में 95.83 लाख मतदाता 55 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। वोटिंग के लिए 9,447 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

May 13, 2024 07:51 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections Live: जूनियर एनटीआर ने डाला वोट

May 13, 2024 07:50 (IST)
Link Copied

कन्नौज के भोलानाथ धर्मशाला पोलिंग बूथ पर अखिलेश और नीलम पहले वोटर

उत्‍तर प्रदेश के कन्नौज शहर के भोलानाथ धर्मशाला पोलिंग बूथ पर अखिलेश और नीलम पहले वोटर रहे. अखिलेश अपनी पत्नी नीलम के साथ न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) में योग कर चुके हैं.

May 13, 2024 07:47 (IST)
Link Copied

राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपने बूथ पर किया पहला मतदान

बिहार के समस्तीपुर में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. 'भारत रत्न' जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपने बूथ संख्या-64 पर पहला मतदान किया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में समस्तीपुर जिला अंतर्गत दो लोकसभा सीट समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं.

May 13, 2024 07:44 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections Live: वोट डालने के लिए दुबई से आए आंध्र प्रदेश

के.वी.वी. सत्यनारायण और उनके भाई के. श्रीनु बाबू लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भाग लेने के लिए दुबई से आंध्र प्रदेश लौटे हैं. सत्यनारायण ड्राइवर हैं और श्रीनु बाबू मस्कट में कंप्यूटर ऑपरेटर. मतदान के प्रति इनका जुनून लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है. ये दोनों भाई कोनसीमा जिले के बंडारुलंका के रहने वाले हैं. 

May 13, 2024 07:34 (IST)
Link Copied

UP Lok Sabha Elections Live: इस चरण में यूपी की हॉट सीट कन्‍नौज

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में सबसे हॉट सीट कन्नौज है जहां से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच में मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष, 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं.

May 13, 2024 07:27 (IST)
Link Copied

Phase 4 Live Updates: सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

चौथे चरण के लिए कुल 4661 उड़न दस्ते, 4438 स्थैतिक निगरानी दल, 1710 वीडियो निगरानी दल और 934 वीडियो देखने वाली टीमें मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं. सुरक्षा की बात की जाए तो कुल 1016 अंतरराज्यीय और 121 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं. समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

May 13, 2024 07:24 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live: IMD की हरी झंडी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, चौथे चरण में मतदान के लिए गर्म मौसम की स्थिति के बारे में कोई महत्वपूर्ण चिंता की बात नहीं है. मौसम पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि मतदान वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे तापमान रहने की संभावना है और इन इलाकों में लू जैसी स्थिति नहीं रहेगी. हालांकि, मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पानी, शामियाना और पंखे सहित चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

May 13, 2024 07:14 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने की अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

May 13, 2024 07:07 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी अपना वोट डालने पहुंचे

May 13, 2024 07:00 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. भाजपा नीत राजग  के इन 96 लोकसभा सीट में से 40 से अधिक पर वर्तमान में सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

May 13, 2024 06:43 (IST)
Link Copied

पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर देश को सशक्त करें- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, "मैं यहां से 7 बजे वोट करूंगा और 7:20 बजे मैं अपने लोगों के बीच रहूंगा. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश और दुनिया में विश्वसनीयता कायम किया हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी आज लोगों को एक आशा की किरण दिख रहे हैं, इसलिए सभी देशवासी अपना वोट दें और पीएम नरेंद्र  मोदी के नाम पर देश को सशक्त करें."

May 13, 2024 06:33 (IST)
Link Copied

Lok Sabha Elections: ओवैसी समेत इन दिग्‍गजों की किस्‍मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय, बिहार), नित्यानंद राय (उजियारपुर, बिहार) और रावसाहेब दानवे (जालना, महाराष्ट्र) शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (दोनों बहरामपुर, पश्चिम बंगाल से), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड, महाराष्ट्र), एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद-तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडप्पा) चुनाव मैदान में हैं.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली में आज JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर होगी चर्चा
Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 : 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 62.90 फीसदी मतदान
पैसे की किल्लत थी तो इंजीनियर से बना यूट्यूबर, फिर भी पूरी नहीं जरूरतें तो बंदूक दिखाकर कैब ड्राइवर को लूटा
Next Article
पैसे की किल्लत थी तो इंजीनियर से बना यूट्यूबर, फिर भी पूरी नहीं जरूरतें तो बंदूक दिखाकर कैब ड्राइवर को लूटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;