विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

गांव चलो अभियान ‘मील का पत्थर’ साबित होगा: BJP

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने ग्रामीण भारत में पार्टी द्वारा बनाई गई 12 लाख इकाइयों के तहत पड़ने वाले सभी गांवों में इस अभियान को चलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की 12 लाख टोलियों का गठन किया है.

गांव चलो अभियान ‘मील का पत्थर’ साबित होगा: BJP
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कहा कि उसका ‘गांव चलो अभियान' उसके मत प्रतिशत को बढ़ाने में ‘मील का पत्थर' साबित होगा क्योंकि लाखों पार्टी कार्यकर्ता इसके तहत देश के सभी गांवों में मतदाताओं से संपर्क कर आगामी लोकसभा चुनावों में उनका समर्थन मांगेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने ग्रामीण भारत में पार्टी द्वारा बनाई गई 12 लाख इकाइयों के तहत पड़ने वाले सभी गांवों में इस अभियान को चलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की 12 लाख टोलियों का गठन किया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 12 लाख कार्यकर्ताओं को संयोजक नियुक्त किया है ताकि वे अपनी-अपनी इकाइयों में पार्टी की चुनावी रणनीति के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित कर सकें. गौतम ने कहा कि करीब 12 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी टीमों के साथ समन्वय कर पार्टी के प्रचार अभियान के क्रियान्वयन की निगरानी और देखरेख का काम सौंपा गया है.

उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में अभियान का ब्यौरा साझा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपने प्रवास के दौरान पार्टी के ये कार्यकर्ता हर मतदाता, हर घर तक पहुंचेंगे.'' पार्टी का ‘गांव चलो अभियान' का पहला चरण चार फरवरी को शुरू हुआ जो 11 फरवरी को समाप्त होगा. गौतम ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने तक यह अभियान जारी रहेगा.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के ‘गांव चलो अभियान' की शुरुआत से पहले पिछले महीने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला शुरू की थी. गौतम ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के मत प्रतिशत में 10 प्रतिशत तक वृद्धि का लक्ष्य तय किए जाने के साथ ही यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान के साथ हम कम से कम 36 करोड़ मतदाताओं तक पहुंचेंगे.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
गांव चलो अभियान ‘मील का पत्थर’ साबित होगा: BJP
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com