देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में अबतक 724 लोग इस वायरस की चपेट में आ गये हैं. प्रधानमंत्री के एलान के बाद बुधवार से भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के बाद कई जगहों पर गरीबों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. जिसके बाद सरकार की तैयारियों को लेकर कई तरफ से आवाज उठने शुरु हो गये है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर सरकार से गरीब और अमीर के बीच भेदभाव नहीं करने की बात कहीं है. कन्हैया ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मज़दूर ग़रीब हैं, मुजरिम नहीं. महामारी की चपेट में अमीर-ग़रीब दोनों आ रहे हैं, जब बीमारी भेदभाव नहीं कर रही तो इसके बचाव में भी भेदभाव नहीं होना चाहिए.सबकी जान की कीमत बराबर है, चाहे अमीर हो या ग़रीब"
मज़दूर ग़रीब हैं, मुजरिम नहीं। महामारी की चपेट में अमीर-ग़रीब दोनों आ रहे हैं, जब बीमारी भेदभाव नहीं कर रही तो इसके बचाव में भी भेदभाव नहीं होना चाहिए।सबकी जान की कीमत बराबर है, चाहे अमीर हो या ग़रीब।
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) March 27, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था 'लॉकडाउन हमारे देश के गरीब और कमजोर तबके को बर्बाद करके रख देगा. इससे हमारे प्यारे देश भारत को एक बड़ा झटका लगेगा. भारत को सिर्फ स्याह और सफेद में देखना ठीक नहीं है. कोई भी फैसला करते वक्त हमें गहाराई से सोचने की जरूरत है. इस संकट से निपटने के लिए ऐसे नजरिए की जरूरत है जो लोगों के प्रति दया भी रखता हो. अभी भी बहुत देर नहीं हुई है.'
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोरोना से बीमार होती दुनिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं