विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2014

बीजेपी संसदीय बोर्ड में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं

बीजेपी संसदीय बोर्ड में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं
नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय बोर्ड का गठन किया है। इसमें लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को जगह नहीं दी गई है। आडवाणी को मार्ग दर्शक का पद दिया गया है। इसके साथ ही डॉ. मुरली मनोहर जोशी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी मार्ग दर्शक का दर्जा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि मार्गदर्शकों का पार्टी की निर्णय प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं होता। इसी के साथ कहा जाने लगा है कि पार्टी में अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी के युग का अंत हो गया है।

बीजेपी संसदीय बोर्ड के चेयरमैन अमित शाह हैं और वह पार्टी अध्यक्ष भी हैं। अन्य 11 सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, शहरी-विकास मंत्री वेंकैया नायडू, रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद जगत प्रकाश नड्डा और रामलाल के नाम शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी संसदीय बोर्ड, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह, BJP Parliamentary Board, Amit Shah, Murli Manohar Joshi, Lal Krishna Advani