संसद परिसर में आज जमकर हंगामा हुआ, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को पहले 2 बजे और फिर कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रदर्शन कर रहे थे और इस वजह से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट आ गई. इतना ही नहीं बीजेपी के एक अन्य सांसद भी घायल हो गए. इसके लेकर घायल सांसद ने राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगाया. राहुल गांधी के धक्के के चलते सांसद मुकेश राजपूत भी आईसीयू में भर्ती हैं. बीजेपी के सांसद किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद कुश्ती का मैदान नहीं है. किस कानून के तहत राहुल गांधी ने सांसदों पर हमला किया.
Highlights:
संसद धक्काकांड : जब राहुल गांधी की शिकायत लेकर रोते हुए धनखड़ के पास पहुंचीं बीजेपी की महिला सांसद
राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद परिसर में एक महिला सांसद सहित प्रदर्शन कर रहे पार्टी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि उच्च सदन में एक प्रस्ताव पारित कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के इस आचरण की ‘‘एक स्वर'' में निंदा की जानी चाहिए. उच्च सदन में एक बार के स्थगन के बाद दोबारा बैठक शुरू होने पर नड्डा ने कहा कि जिस प्रकार से संसद में संविधान पर चर्चा हुई, उससे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गयी है. (यहां पढ़िए पूरी खबर)
कांग्रेस ने भी दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग से धक्का-मुक्की करने और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
राहुल गांधी पर 6 धाराओं में केस दर्ज
BJP सांसद अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. राहुल गांधी पर 6 धाराओं में केस दर्ज कराई गई है.
BJP सांसद प्रताप सारंगी से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
संसद में हुई धक्का-मुक्की में घायल BJP सांसद प्रताप सारंगी का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह BJP सांसद से मिलने पहुंचे हैं.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh reaches RML Hospital to inquire about the health of injured BJP MPs Pratap Sarangi and Mukesh Rajput pic.twitter.com/7GSNFmw66Q
— ANI (@ANI) December 19, 2024
गृहमंत्री अमित शाह का बयान निंदनीय-खरगे
गृहमंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान पर हैरानी जताते हुए खरगे ने कहा, "जब संविधान की चर्चा आई, उस वक्त शाहजी को कहां से समझ में आया, किसने ज्ञान दिया, मुझे नहीं मालूम. उन्होंने भगवान की व्याख्या भी अलग कर दी. आंबेडकर पूजनीय हैं, उनके बारे में कोई बोलता है तो शाह ने आंबेडकर का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि कितना आंबेडकर, आंबेडकर बोलते हो, अगर इतना भगवान का नाम लेते तो 7 जन्म तक स्वर्ग में रहते. यह मानसिकता जिस लीडर की हो, वो निंदनीय है."
कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन करेगी- खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "जब BJP ने हमारे साथ धक्का-मुक्की की, तो हमने कोशिश की फिर उठे. ये हमारा मजाक उड़ा रहे हैं, चिढ़ा रहे हैं. हमारी महिला सदस्य थीं, उनके पास सारे पुरुष मेंबर्स थे. ऐसा माहौल BJP वालों ने बना रखा है. हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. देशव्यापी आंदोलन होगा."
देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी- शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही BJP की ओर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, "अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने और राहुल गांधी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. हम सोच रहे थे कि वो संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे. लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी. मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. राहुल गांधी बोले- मुद्दों से भटआज मेरा मन भारी है, व्यथित है, पीड़ा से भरा हुआ है. मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं. मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है. लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया. कांग्रेस और राहुल गांधी ने लोकतंत्र को कलंकित किया है."
Union Minister Shri @ChouhanShivraj & Shri @PiyushGoyal jointly address a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/VwHF4zEtK3
— BJP (@BJP4India) December 19, 2024
BJP ने दिखाया मसल पावर- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम शांति से प्रोटेस्ट करने आए थे, लेकिन उन्हें (BJP) क्या सूझा मालूम नहीं. उन्होंने मसल पावर दिखाया. हमारे ऊपर हमला किया. मुझे भी धक्का दिया, मैं बैलेंस नहीं संभाल सका और नीचे बैठ गया."
BJP सांसदों ने हमें संसद में दाखिल होने से रोका : धक्का मारने के आरोपों पर बोले राहुल गांधी
संसद में धक्का-मुक्की कांड के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, "BJP सांसदों ने हमें संसद में दाखिल होने से रोका. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है. उन्होंने बिना फैक्ट के कल प्रेस वार्ता कर भी झूठ ही कहा. आज तक BJP ने बाबा साहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वो सब झूठ है."
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है।
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
उन्होंने बिना फैक्ट के कल प्रेस वार्ता कर भी झूठ ही कहा।
आज तक BJP ने बाबा साहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वो सब झूठ है।
: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में नेता… pic.twitter.com/XaLPiGDovM
राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज
BJP सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है. राहुल गांधी से जब धक्का-मुक्की पर सवाल हुआ, तो उन्होंने BJP सांसदों पर आरोप लगाए. राहुल ने कहा, "उन्होंने धमकाया और धक्का-मुक्की की. संसद के मेन गेट मकर द्वार का घेराव करके उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका गया."
BJP-कांग्रेस के बीच कानूनी धक्कामुक्की भी शुरू
संसद परिसर में धक्काकांड के बाद अब BJP-कांग्रेस के बीच कानूनी धक्कामुक्की भी शुरू हो गई है. BJP ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का देकर 2 सांसदों को चोटिल करने का आरोप लगाया है. BJP के तीन सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने संसद मार्ग थाने पहुंची है. इस बीच कांग्रेस के सांसद भी अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई है.
BJP वालों ने मेरे सामने खरगे जी को धक्का दिया- प्रियंका गांधी
उन्होंने (BJP) ये साजिश शुरू कर दी है कि भैया (राहुल) ने किसी को धक्का दिया है. मेरी आंखों के सामने खरगे जी को धक्का दिया गया. वह जमीन पर गिर गए. इसके बाद BJP ने फिर सीपीआई (एम) सांसद को धक्का दिया, जो खरगे जी पर गिरे. मुझे लगा कि इससे उनका पैर टूट जाएगा, क्योंकि उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि उन्हें चोट लगी है. 82 साल के खरगे जी के लिए कहीं से कुर्सी लाई गई. हमारी तरफ से शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन चल रहा था."
https://ndtv.in/uttar-pradesh-news/sp-mp-ziaur-rahman-barq-house-electricity-connection-will-be-cut-in-sambhal-7283562#WATCH | Delhi | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "Rahul ji carrying a photo of Dr BR Ambedkar and saying "Jai Bhim" slogan was peacefully entering the Parliament. You can see who stopped him from going inside. We have been protesting for so many days now and always give… pic.twitter.com/XWhojoZTXQ
— ANI (@ANI) December 19, 2024
प्रियंका गांधी बोलीं- BJP सांसदों ने गुंडागर्दी की
प्रियंका गांधी ने कहा- "हम इतने दिनों से विरोध कर रहे हैं और लोगों के लिए हमेशा इंडिपेंडेंट एंट्री की जगह होती है. शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रोजाना सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक हो रहे हैं. आज पहली बार BJP सांसदों ने विरोध किया. सभी को रोका और फिर धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी की."
BJP सांसद बोलीं- राहुल मेरे करीब आकर खड़े हुए, अनकंफर्टेबल हो गई
संसद में धक्का-मुक्की कांड के बाद नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर संगीन आरोप लगाए हैं. कोन्याक ने कहा, "राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आकर खड़े हो गए थे. मैं बेहद असहज हो गई थी. उन्होंने मुझपर चिल्लाया भी."
#WATCH | Delhi: BJP Rajya Sabha MP Phangnon Konyak says, "LoP Rahul Gandhi came close... I did not like it and he started shouting...Whatever happened today is very sad, this should not happen. We did not like the way they threatened...I have also complained to the Chairman..." https://t.co/d83HUvwQFl pic.twitter.com/oGtaja66le
— ANI (@ANI) December 19, 2024
ये अब नौटंकी कर रहे हैं : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सदन में धक्का मुक्की नहीं हुई है. ये अब नौटंकी कर रहे हैं इसलिए माहौल बना रहे हैं. 2 आदमी बिना धक्के के अस्पताल चले गए? ये आजतक लोकतंत्र में हुआ था? इसको कहा जाएगा कि अराजकता का माहौल बना रहे हैं.
ये अब नौटंकी कर रहे हैं : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सदन में धक्का मुक्की नहीं हुई है. ये अब नौटंकी कर रहे हैं इसलिए माहौल बना रहे हैं. 2 आदमी बिना धक्के के अस्पताल चले गए? ये आजतक लोकतंत्र में हुआ था? इसको कहा जाएगा कि अराजकता का माहौल बना रहे हैं.
'बाबा साहेब पर निंदनीय टिप्पणी नहीं सहेंगे' - मल्लिकार्जुन खरगे
बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर जी का घोर अपमान करने के बाद सत्तापक्ष की सरकार संसद की गरिमा का तिरस्कार भी करवाती है. भाजपा सांसदों को मोटे डंडे वाले Placards से लैस कर INDIA गठबंधन के सांसदों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए धक्का-मुक्की करवाते हैं, ताकि बाबासाहेब, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनकी दुर्भावना का पर्दाफाश ना हो ! पर हम डटे रहेंगे, बाबासाहेब पर निंदनीय टिप्पणी को नहीं सहेंगे.
प्रियंका गांधी ने किया राहुल गांधी का बचाव
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी का बचाव किया और कहा कि राहुल ने किसी को धक्का नहीं दिया. प्रियंका ने दावा किया कि प्रदर्शन के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे भी गिरे और उन्हें चोट आई है.
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे बीजेपी सांसद
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे बीजेपी सांसद.
कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही
हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित हो गई है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा यह अभद्र था
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह अभद्र भी था, अशोभनीय भी था और अस्वीकार्य भी है. लोकतंत्र में हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन लोकतंत्र में शारीरिक रूप से इस तरह से चोट पहुंचाना अस्वीकार्य है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाए, उतनी कम है..."
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा बीजेपी के सांसदों ने राहुल गांधी को जानबूझकर रोका
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दरअसल, भाजपा सांसदों ने सदन में जाते समय राहुल गांधी को रोका. उन्होंने जानबूझकर राहुल गांधी को रोका, उन्होंने विपक्ष के नेता का रास्ता रोका. हमने पहले ही स्पीकर को शिकायत दे दी है..."
रेलमंत्री अश्विनी वैष्ण ने कहा कांग्रेस का इतिहास देश के सामने रखा इसलिए वो झल्लायी हुई है
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संविधान पर बहुत विस्तृत चर्चा हुई. जिस तरह से कांग्रेस के इतिहास को देश के सामने रखा, उससे कांग्रेस झल्लायी हुई है और जो उनका असली काम करने का तरीका सामने आया. उन्होंने सांसदों को धक्का मुक्की घायल करके घायल किया. क्या ये संसद की मर्यादा है. सारा देश स्पष्ट तौर पर जानता है कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करती आई है. आज स्पष्ट तौर पर पता चल गया है कि संसद की मर्यादाओं से उनका कोई सरोकार नहीं है.
आइसीयू में भर्ती हैं दोनों बीजेपी सांसद, आठ से दस डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
सुबह संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की में घायल हुए दोनों बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की स्थिति स्थिर करने की आठ से दस डॉक्टरों की टीम कोशिश कर रही है. दोनों ही सांसद आईसीयू में भर्ती हैं. मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो गए थे. साथ ही दोनों का ही ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. प्रताप सारंगी के माथे पर कट लगा है, जहां से काफी खून बह रहा है और उनके टांके लगाए गए हैं.
संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की मामले पर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी बीजेपी
संसद परिसर में हुए धक्का मुक्की मामले में बीजेपी का प्रतिनिध मंडल पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएगा. अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज सबूत के साथ एफआईआर दर्ज कराएंगे.
धक्का मुक्की के मामले पर स्पीकर ओम बिरला से अमित शाह समेत इन नेताओं ने की मुलाकात
गृहमंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, किरण रिजाजू संसद में हुई धक्का मुक्की के पूरे मामले पर स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर रहे है.
बीजेपी सांसदों के चोटिल होने पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "...लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जो भी कह रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ है. जब राहुल गांधी आए तो लोग उनके लिए रास्ता बना रहे थे. हमारे लोग उन्हें रास्ता दे रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने (राहुल गांधी ने) उन्हें धक्का दिया...दोनों लोग (भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) घायल हैं...एफआईआर दर्ज होने के बाद (कार्रवाई के लिए) सभी विकल्प खुले हैं."
पीएम मोदी ने दोनों घायल सांसदों से की बात
पीएम मोदी दोनों घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की.
अंबेडकर मुद्दे पर बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए : डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती है कि BJP के लोगों को ये समझना चाहिए कि जो सिद्धांत बाबा साहब ने दिए हैं, देश उनके सिद्धांतों पर आगे बढ़ेगा और जिस तरह बाबा साहब का अपमान हुआ वो निंदनीय है. हम चाहते हैं कि बीजेपी इसके लिए माफी मांगे.
घायल सांसदों का हाल जानने पहंचे शिवराज
अस्पताल में सांसद प्रल्हाद जोशी और शिवराज सिंह चौहान ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का हाल चाल जाना है.
बीजेपी सांसदों की धक्कामुक्की से मेरे घुटनों में चोट : मल्लिकार्जुन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पीकर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मकर द्वार के पास बीजेपी के सांसदों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, जिसके चलते उन्हें घुटनों में चोट आई है. खरगे ने इस मामले में स्पीकर से जांच करने का आग्रह किया है.
हम राहुल गांधी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रताप सारंगी को गहरी चोट लगी है, ब्लीडिंग बंद नहीं हुई और मुकेश राजपूत सेमी कॉन्शियस हैं. राहुल गांधी की गुंडागर्दी हताशा को दर्शाता है. यह कहना गलत है कि विपक्षी सांसदों को अंदर जाने नहीं दिया गया. जो भी कानूनी प्रक्रिया है, वह की जाएगी.केस दर्ज कराया जाएगा.
संसद के इतिहास का ये काला दिन: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता..अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे...ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया..उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है...हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं."
संसद में राहुल गांधी ने बल प्रयोग क्यों किया : शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी सांसद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल ने संसद में बल प्रयोग क्यों किया. हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं.
संसद कुश्ती का मैदान नहीं :राहुल गांधी पर किरेन रिजिजू का हमला
बीजेपी के नेता किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद कुश्ती का मैदान नहीं है. किस कानून के तहत राहुल गांधी ने सांसदों पर हमला किया. राहुल को सभी ने सांसदों को पीटते देखा है.
राहुल गांधी ने दोनों कोहनियों से धक्का दिया : महेंद्र भट्ट
बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने एनडीटीवी से कहा कि मैंने खुद देखा कि सारंगी जब संसद के अंदर जा रहे थे राहुल गांधी ने उन्हें दोनों कोहनियों से धक्का दिया. मैं खुद सारंगी जी को उठाने की पहले कोशिश की. राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस ने आज संसद में गुंडागर्दी की : जगदंबिका पाल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद जगदंबिका पाल ने एनडीटीवी से कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी के बुजुर्ग सांसद सारंगी जी को धक्का दिया है. राहुल गांधी को सारंगी से माफी मांगनी चाहिए. लोकसभा स्पीकर से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने संसद में आज गुंडागर्दी की है.
सांसद मुकेश राजपूत भी ICU में भर्ती
संसद में टकराव की स्थिति के चलते बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत राम मनोहर लोहिया के आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने प्रवेश द्वार पर हुए टकराव के चलते धक्का मारा.
मुझे संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने से रोक रहे थे, तभी ये हुआ : राहुल गांधी
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे...मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है...यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं..."
यूपी विधानसभा में भी अंबेडकर मुद्दा छाया, सपा विधायकों ने की नारेबाजी
यूपी विधानसभा का सदन शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ वेल में आकर नारेबाज़ी की. अखिलेश यादव ने बैठक कर सबको ये मुद्दा उठाने को कहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान हम नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे का नारा लगाने लगे.
बीजेपी अंबेडकर का अपमान कर रही : कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "वे(भाजपा) अपनी आत्मरक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कल ही अमित शाह के माध्यम से बाबासाहेब अंबेडकर को बहुत नुकसान पहुंचाया. कल भाजपा के सोशल मीडिया ने क्या किया? उन्होंने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर लगा दी और वे फिर से उनका मजाक उड़ा रहे हैं. यह फिर से अंबेडकर जी का अपमान है. मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं? ये चीजें उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं..."
इंडिया गठबंधन के सांसदों ने निकाला मार्च
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला. वे राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करते हुए मकर द्वार तक मार्च कर रहे हैं.
घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा राहुल गांधी के सांसद को धक्का देने से वह गिर गए
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया."
#WATCH | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, "Rahul Gandhi pushed an MP who fell on me after which I fell down...I was standing near the stairs when Rahul Gandhi came and pushed an MP who then fell on me..." pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024
संसद परिसर में प्रदर्शन के बीच बीजेपी नेता प्रताप सांरगी हुए घायल
अंबेडकर मुद्दे पर संसद परिसर में बीजेपी और कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता प्रताप सांरगी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक देश एक चुनाव पर जेपीसी गठन का प्रस्ताव पेश करेंगे अर्जुन राम मेघवाल
एक देश एक चुनाव को लेकर जेपीसी गठन का प्रस्ताव लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज दोपहर 12 बजे पेश करेंगे.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस
केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह के द्वारा अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस सांसद, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नियम 267 के अंतर्गत आज राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
महाराष्ट्र के सीएम ने नागपुर के स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि की अर्पित
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अन्य नेताओं के साथ नागपुर के रेशिम बाग स्थित स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Maharashtra CM Devendra Fadnavis along with other leaders pays tribute at the Smruti Mandir at Reshim Bagh in Nagpur pic.twitter.com/pk7EsAaj3f
— ANI (@ANI) December 19, 2024
दिल्ली में 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
आईएमडी के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
#WATCH | A layer of fog covered parts of Delhi this morning as the minimum temperature dropped to 7°C, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
Drone visuals from the Akshardham area shot around 7.30 am pic.twitter.com/shhFO3xpRm