दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोका. कार को संगम विहार निवासी वसीम मलिक (24) चला रहा था. उन्होंने बताया कि कार मलिक ने खुद को स्क्रैप डीलर बताया है. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि नकदी के लिए वह आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके कारण अधिकारियों ने राशि जब्त कर ली. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कर्नाटक के येल्लापुरा में घातक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत
कर्नाटक के येल्लापुरा में घातक सड़क हादसे में 9 लोगो की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह 4 बजे के आसपास हुआ. उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुरा हाईवे गुलपुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रिपर से टकरा गया.
दिल्ली में सुबह छाई रही कोहरे की पतली परत
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है. आईएमडी के अनुसार, आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है और मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog covers the National Capital.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
As per the IMD, the minimum temperature for today is 11°C with a forecast of moderate fog.
(Visuals from Dhaula Kuan) pic.twitter.com/YzJcPsi5cj
दिल्ली : IGI एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स लेट
दिल्ली : कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट्स लेट हैं.
#WATCH | Delhi: Several flights at the Indira Gandhi International Airport are delayed due to foggy weather pic.twitter.com/5IjxSFhUEs
— ANI (@ANI) January 22, 2025
साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में एक युवक की हत्या
साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना इलाके में एक युवक का मर्डर का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम मुकुल है और उसकी उम्र 20 साल थी. यह मंगलवार रात की घटना है. मंगलवार को युवक का जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने से पहले ही पड़ोस के तीन युवकों ने मुकुल पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमला मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदला
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान हमला मामले की जांच कर रहे अधिकारी पीआई सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंग्नुरकर को नियुक्त किया है. यह बदलाव चल रही जांच के बीच किया गया है.
ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 14 माओवादी मारे गए
ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट इलाके में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 14 माओवादी मारे गए. इस संयुक्त अभियान में ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी जवानों को बधाई दी है. राज्य सरकार ने वीर जवानों के लिए विशेष भत्ता (जोखिम भत्ता) 8,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री माझी ने ओडिशा में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने की योजना की भी घोषणा की है.