विज्ञापन
2 years ago
लखनऊ (यूपी):

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से NDTV का कॉन्क्लेव... 'उम्मीदों का प्रदेश, उत्तर प्रदेश' में मिलिए प्रदेश के जाने माने चेहरों से... राजनीति से लेकर खेल तक... लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दों से लेकर सिनेमा तक... आज NDTV उत्तर प्रदेश को लेकर दिन भर कॉन्क्लेव कर रहा है... इस कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश की चुनौतियों, उसकी उम्मीदों, उसके बदलावों पर भी बात हो रही है... इस कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के जाने माने नेताओं सहित अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं... इसीलिए अपडेट के लिए बने रहिए.. NDTV के कॉन्क्लेव, 'उम्मीदों का प्रदेश... उत्तर प्रदेश' के साथ...

UPDATE:

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा हमने आज तक कभी भी अपना स्टैड नहीं बदला है
 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में NDTV का कॉन्क्लेव... 'उम्मीदों का प्रदेश, उत्तर प्रदेश' के दौरान भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उन्‍होंने कहा कि हमारी विश्‍वसनीयता बहुत स्‍ट्रांग है.आज कांग्रेस के साथ क्राइसिस ऑफ क्रेडिबिलिटी है. उन्‍होंने कहा कि 70 सालों में आप कोई एक ऐसा मुद्दा नहीं बता सकते हैं, जिस पर हमने अपना स्‍टैंड बदला हो. 
15 में से 9 प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से आए हैं: अनुप्रिया पटेल
NDA सरकार में ही होगी जातीय जनगणना : अनुप्रिया पटेल
जातीय गणना के मुद्दे पर अनुप्रिया ने कहा कि यह NDA सरकार में ही होगी. बीजेपी जनता पार्टी बड़ी पार्टी है ऐसा नहीं है कि इस विषय को लेकर मंथन नहीं चल रहा होगा. मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर रही, लेकिन ये एनडीए के कार्यकाल में ही होगा.

आज का यूपी नया यूपी, पूरे हो रहे लोगों के सपने : अनुप्रिया पटेल
एनडीटीवी कॉनक्लेव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज का यूपी नया यूपी है. लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश नंबर 1 प्रदेश बन गया. यूपी हर दृष्टि से नंबर वन बना है. जिस स्केल पर काम हुआ है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. भारतीय जनता पार्टी के साथ जो हमारा गठबंधन है, नतीजों से साफ है कि जनता और कार्यकर्ताओं को वो पसंद आ रहा है. 

अतीक और अशरफ की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण : यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या के बारे में सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा, ''वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. सरकार ने जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया. जांच चल रही है इसलिए इस बारे में कुछ कहना उचित नहीं है. मेडिकल परीक्षण के दौरान उन्हें मीडिया से बात नहीं करनी थी. पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को जिंदा पकड़ लिया. विवेचना चल रही है.''  
पुलिस कानून के दायरे में कार्रवाई करती है : यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
यूपी के स्पेशल डीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि, यूपी में न्यायालय का पूरा सम्मान करते हुए पुलिस कानून के दायरे में कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई करने में जाति और धर्म को नहीं देखती. 
मेरे पापा गैस सिलेंडर पहुंचाते थे, मुझे पोछा लगाने का काम मिल रहा था, लेकिन मैंने क्रिकेट को चुना- रिंकू सिंह
सब खेलते हैं, लेकिन मुझे अपनी मां के लिए खेलना था. स्ट्रगल तो सभी की लाइफ में होता है - किसी का कोई नहीं होता तो कोई सपोर्ट नहीं करता- क्रिकेटर अर्चना देवी
मैं स्कोर बोर्ड नहीं देख रहा था. चौदह बॉल पर केवल आठ रन बने थे. फिर एक छक्का मारा और चौका भी, तब लगा हम चेस कर सकते हैं. आख़िरी ओवर में जब तीन छक्के मारे तब स्कोर बोर्ड देखा. दस रन चाहिए थे. तब लगा कि हम जीत सकते हैं.- आईपीएल में जीत पर रिंकु सिंह
NDTV Conclave में उत्तर प्रदेश से आने वाले क्रिकेटरों से बातचीत
मैं ज्योतिषी तो नहीं हूं, लेकिन शाहिस्ता और गुड्डू मुस्लिम की जल्द गिरफ़्तारी होगी- UP STF चीफ अमिताभ यश
फेक एनकाउंटर होते हैं या नहीं, इस पर कोई कमेंट नहीं, लेकिन एसटीएफ फेक एनकाउंटर नहीं करती- UP STF चीफ अमिताभ यश
यूपी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि मैं किसी के लिए खतरा नहीं हूं, एसटीएफ अपराधियों के लिए जरूर खतरा है, उन्हें कानून से खतरा है, अपनी करतूतों से खतरा है.
एसटीएफ ने पिछले 25 सालों में बहुत काम किया है, बुंदेलखंड में डकैतों का सफाया हुआ, किडनैपिंग को खत्म करने में एसटीएफ का बड़ा योगदान है. हमने नरोकोटिक्स, आर्म्स स्मगल करने वालों पर कार्रवाई की है. अब अलग रणनीति से करवाई होती है- UP STF चीफ अमिताभ यश
उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने अपहरण गिरोह का खात्मा किया-  अमिताभ यश
NDTV Conclave के तीसरे सत्र में उत्तर प्रदेश STF चीफ अमिताभ यश से खास बातचीत
अयोध्या में मंदिर निर्माण की प्रकिया पूरी हो रही है, शायद उससे पहले वहां अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी तैयार हो जाएगा- केशव प्रसाद मौर्य
सपा की सरकार में बिजली आती नहीं थी और भाजपा की सरकार में जाती नहीं है- केशव प्रसाद मौर्य
PM आवास योजना में 4 करोड़ घर बने. यूपी में 60 लाख लोगों को घर दिए गए. यूपी को डबल इंजन सरकार का फ़ायदा मिला है. 35 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव आए हैं. - केशव प्रसाद मौर्य
अविरल, निर्मल गंगा BJP का संकल्प है. गंगा किनारे भव्य घाटों का निर्माण होगा. - केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी मज़बूती से आगे बढ़ रहा है. ग़रीबों को योजनाओं का फ़ायदा मिल रहा है. हम वादे पूरे करते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत हमारा लक्ष्य है. सपा-बसपा शासन में भ्रष्टाचार हुआ.
हम यूपी में 2014 में 73 सीट जीते थे. हम 2024 में 80 में से 80 सीट जीतेंगे. 2024 में 2014 से भी आगे बढ़ना है.- केशव प्रसाद मौर्य
सीएम योगी-राजभर मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये एक सामान्य प्रक्रिया है.
पीएम के मार्गदर्शन में यूपी की समस्या का हल हो रहा है. बिना भेदभाव के यहां विकास हो रहा है. किसानों के बीच में हम अच्छा काम कर रहे हैं. महिलाओं के लिए भी हमारा काम अच्छा है. - केशव प्रसाद मौर्य
पुलिस एनकाउंटर में कोई मरा होगा तो उसमें व्यक्ति को दोष देने की जरूरत नहीं है. पुलिस अपने बचाव में गोली चलाती है. हम भी कानून की प्रक्रिया से अपराधियों को सजा दिलाना चाहते हैं, एनकाउंटर हमारी नीति नहीं है- केशव प्रसाद मौर्य
अपराधियों को टारगेट करने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपराधियों में हिंदू मुस्लिम करना गलत होगा, हमें अपराधी को निष्पक्ष तरीके से देखना होगा.
बृजभूषण शरण सिंह के मामले पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहलवानों के मामले की जांच हो रही है, निष्पक्ष जांच होगी और दूध का दूध, पानी का पानी होगा. बृजभूषण के चुनाव लड़ने का विषय है ही नहीं, विषय जांच का है.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम यहां की 80 में से 80 सीटें हम अपने और अपने साथियों के बल पर जीतेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कर्नाटक की 'हार की निराशा' का शब्द हम अपने सामने ठहरने नहीं देते.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव के समय हम जो वादे करते हैं, उन वादों को पूरा भी करते हैं. हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है.
उत्तर प्रदेश हर समस्याओं का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है. किसानों, नौजवानों और गरीबों के लिए अच्छा काम हो रहा है- केशव प्रसाद मौर्य
NDTV Conclave के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
हमें लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए फौज तैयार करनी होगी और इसकी तैयारी जारी है- अखिलेश यादव
विपक्षी एकता इस बार पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) फॉर्मूले के साथ एनडीए पर भारी पड़ेंगे.- अखिलेश यादव
पिछले चुनावों में हमने बड़ा दिल दिखाया है- अखिलेश यादव
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने वाली सभी पार्टियों को साथ आकर लड़ना चाहिए. पिछले चुनावों में हमने बड़ा दिल दिखाया है, जो दल जहां मजबूत हैं, वहां उसके तहत गठबंधन कर चुनाव लड़ा जा सकता है.
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए.
मीडिया को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पत्रकारिता फुटपाथ की होनी चाहिए, फाइव स्टार की नहीं.
केवल प्रचार करना सही नहीं है- अखिलेश यादव
हमने अच्छा पुलिस का इंफ्रास्ट्रक्चर दिया. दूसरे देशों में जाकर देखा कि कैसी पुलिस व्यवस्था है. 1090 बनाया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इसकी तारीफ की. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. इतनी लूट कभी नहीं हुई जितनी इस सरकार में है. केवल प्रचार करना सही नहीं है.- अखिलेश यादव
सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों में भी आरक्षण मिलना चाहिए - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है. लेकिन पिछले 6  सालों में एक भी जिला अस्पताल नहीं बना है.
हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेस-वे बने. उससे किसानों को फायदा हुआ- अखिलेश यादव
यूपी में पिछले 6 सालों में कोई मंडी नहीं बनी- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में एक भी जिला अस्‍पताल पिछले 6 सालों में नहीं बना है. इस सरकार ने घर-घर एंबुलेंस की सेवा बंद कर दी, जिससे काफी लोग परेशान हैं. अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी सरकार में पिछले 6 सालों में कोई मंडी नहीं बनी है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने NDTV कॉन्‍क्‍लेव में कहा कि उत्तर प्रदेश असल में उम्‍मीदों का प्रदेश है. ये प्रदेश बहुत सकारात्‍मक है. मुझे याद है, बिना इंवेस्‍टमेंट मीट किए हमारे समय में निवेश आया था. अखिलेश यादव ने दावा किया कि आज निवेश नहीं आ रहा है. 
क्या सरकार से वाकई उम्मीद बची है?- अखिलेश यादव
हमने कोई बड़ा प्रचार नहीं किया और निवेश आया था. गरीब अपना जीवन बदलना चाहता है. क्या सरकार से वाकई उम्मीद बची है?- NDTV Conclave में अखिलेश यादव
सबसे ज्यादा संभावनाएं, मौके उत्तर प्रदेश में हैं. हकीकत में आज निवेशक नहीं मिल रहे हैं- अखिलेश यादव

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: