कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन भर दिया है. साफ है कि अब मुकाबला शशि थरूर बनाम मल्लिकार्जुन खड़गे होगा.तीसरे उम्मीदवार केएन त्रिपाठी हैं, जो झारखंड के कांग्रेस नेता हैं और झारखंड में मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले दिग्विजय सिंह और अशोक गहलोत का नाम अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गया था. दिग्विजय ने आज बताया कि मैंने आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. मैं उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ूंगा बल्कि उनका प्रस्तावक बनूंगा. मैं कांग्रेस के लिए हमेशा काम करता रहूंगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
UPDATES:
शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के घोषणा पत्र में 'नक्शे की बड़ी चूक' पर 'बिना शर्त माफी' मांगी है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "कोई भी ऐसी चीजें जानबूझकर नहीं करता. वालेंटियर्स की एक छोटी सी टीम ने गलती की. हमने इसे तुरंत सुधार लिया है और मैं इस गलती के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं."
वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ऐसी इकलौती पार्टी है जिसके पास अध्यक्ष पद चुनने की प्रणाली है. हर वोटर के पास QR कोडेड वोटर आईडी कार्ड है.
Congress is only party which has system for electing a president. Congress' greatest contribution to Indian politics has been consensus, when that is not made possible, we have an election. Every voter has QR coded voter ID card. This is part of democratic politics: Jairam Ramesh https://t.co/XFKacVatu4 pic.twitter.com/UlXWOfaOP7
- ANI (@ANI) September 30, 2022
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि इन तीनों में से कोई भी पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है. वे अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं.
#CongressPresidentPolls | None of these 3 is an official candidate of the party. They're contesting on their own. Congress president has made it very clear that she'll stay neutral throughout the process & if someone claims he has her blessings, it is incorrect: Madhusudan Mistry pic.twitter.com/Y0HuSVeAfY
- ANI (@ANI) September 30, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से 14, शशि थरूर की ओर से 5 और केएन त्रिपाठी की ओर से एक फॉर्म जमा किया गया है.
#CongressPresidentPolls | 14 forms submitted by (Mallikarjun) Kharge, 5 by Shashi Tharoor & 1 by KN Tripathi. Tomorrow,we'll scrutinise forms&tomorrow evening we'll announce forms that are valid&names of candidates: Madhusudan Mistry, Congress' Central Election Authority chairman pic.twitter.com/X0jp48Qf3x
- ANI (@ANI) September 30, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मुझे सुबह दिग्विजय सिंह ने बताया दिया था कि मैं नॉमिनेशन नहीं भरूंगा, खड़गे जी का साथ देंगे. मुझे नहीं पता कि ये फैसला उन्होंने क्यों किया. नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के बारे में ज्यादा जानते हैं क्या. राजस्थान सीएम का फैसला बाद में आलाकमान करेगा.
मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन में मौजूद लोग- अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण, दीपेंद्र हुड्डा, दिग्विजय सिंह, आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, पवन बंसल, अनिल चौधरी.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है. अब मुकाबला शशि थरूर बनाम मल्लिकार्जुन खड़गे होगा.
शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है.
बता दें कि शशि थरूर पहले नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए वह नोमिनेशन फाइल करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी 2019 में अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से मैं चुनाव की मांग कर रहा हूं. उनका मैसेज था कि चुनाव होने चाहिए और इससे पार्टी को लाभ होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव की गहमागहमी के बीच वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने साफ किया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे.
20 साल में यह पहला कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव है. गांधी परिवार के सदस्यों ने पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अन्य वरिष्ठ नेताओं के लिए रास्ता बनाने के लिए खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.
वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरेंगे. सूत्रों के मुताबिक- दिग्विजय सिंह ने आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात थी, इसके बाद ही संभवत: उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया. इ
दिग्विजय सिंह आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले. दोनों की मुलाकात 20 मिनट चली. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है.
G-23 में शामिल और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन किया है.
आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच दिग्विजय सिंह आज मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे हैं.
शशि थरूर ने जानकारी दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मैं आज दोपहर 12.15 भर नामांकन भरूंगा.
वरिष्ठ नेता शशि थरूर नामांकन भरने के लिए घर से निकल चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी को आगे ले जाना मकसद है. जितने ज्यादा उम्मीदवार उतना ही अच्छा है. आज दोपहर को मैं नामांकन भरूंगा.