विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2015

दिल्ली : उत्तम नगर में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 'आप' नेता पर आरोप

दिल्ली : उत्तम नगर में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, 'आप' नेता पर आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली के उत्तम नगर में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है, जिसे चुनाव के दौरान बांटा जाना था। आरोप आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पर है और इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है।

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम नगर के एक गोदाम में हरियाणा से लाई गई अवैध शराब रखी गई है। यह शराब दिल्ली चुनाव में इस्तेमाल की जानी है। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर रविंद्र यादव ने लोकल पुलिस और चुनाव आयोग के अफसरों को सूचना दी।

शुक्रवार की रात क्राइम ब्रांच और संयुक्त टीम ने ओम विहार के एक गोदाम में छापा मारा और अवैध शराब की करीब छह हजार बोतलें जब्त कीं। पुलिस का दावा है कि ये शराब 7 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए लाई गई थी। आरोप यह है कि गोदाम और शराब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बालयान के हैं। लेकिन बालयान इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं। पुलिस कह रही है कि गोदाम के मालिक का पता लगाया जा रहा है। लेकिन स्थानीय लोग इसे बालयान का बता रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का नाम आते ही बीजेपी और कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने में जुटे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार के बचाव में खड़ी है और जवाबी हमले में जुटी है।

पुलिस जांच कर रही है कि शराब और गोदाम का मालिक कौन है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और गोदाम के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार जब्त शराब एक दिन पहले ही हरियाणा से लाई गई थी। इस मामले में चुनाव आयोग को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शराब जब्त, गोदाम में शराब, उत्तम नगर, Liquor, Uttam Nagar, Delhi Liquor Seized, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015