विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2024

जब बेखौफ कुत्तों का हुआ शेरों से सामना, दिलचस्प है वायरल वीडियो

सावरकुंडला के थोराडी गांव में गौशाला के द्वार पर कुत्ते शेरों से आमने-सामने आ गए. शेरों से डरने की बजाय कुत्तों ने शेरों से जमकर मुकाबला किया.

जब बेखौफ कुत्तों का हुआ शेरों से सामना, दिलचस्प है वायरल वीडियो

गुजरात के सावरकुंडला के थोराडी गांव से कुत्तों और शेरों की भिड़ंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़ाई में कुत्तों और शेरों के बीच घमासान युद्ध हुआ और बीच में एक गेट है, जो दोनों को रोक रहा है.

सावरकुंडला के थोराडी गांव में गौशाला के द्वार पर कुत्ते शेरों से आमने-सामने आ गए. शेरों से डरने की बजाय कुत्तों ने शेरों से जमकर मुकाबला किया. शिकार की तलाश में निकले शेरों को कुत्ते मिले. लेकिन ये कुत्ते शेर से कम नहीं हैं. यह कुत्ता अपने से कई गुना भारी और खतरनाक शेर से बिल्कुल नहीं डरता और उससे भिड़ जाता है.

थोर्डी गांव में गौशाला के गेट पर लोहे की बाड़ लगी होने के कारण शेर और कुत्ते टकराए तो नहीं. लेकिन जो वीडियो सामने आया है वो काफी दिलचस्प है. शेर कुत्ते के इस आक्रामक अंदाज को देख कर पीछे भी हट जाते हैं. दोनों में आमने-सामने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: