विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2023

LG ने CM केजरीवाल के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 22 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव

Delhi Mayor Polls: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेयर चुनाव पर उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट ) के आदेश को ‘लोकतंत्र की जीत' करार दिया था. शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद एलजी ने तारीख का ऐलान किया है.

LG ने CM केजरीवाल के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 22 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant governor) ने मेयर चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 22 फरवरी को मेयर का चुनाव होगा. बताते चलें कि इससे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. अदालत ने कहा था कि मेयर चुनाव में उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 पार्षद (एल्डरमैन) वोट नहीं करेंगे.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम एमसीडी और एलजी की ये दलील नहीं मान रहे कि पहली मीटिंग में मनोनीत पार्षद वोट कर सकते हैं. मेयर के चुनाव के लिए पहली मीटिंग के लिए 24 घंटे में नोटिस जारी किया जाए. नोटिस में मेयर चुनाव और अन्य चुनाव की तारीख बताई जाए.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेयर चुनाव पर उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट ) के आदेश को ‘लोकतंत्र की जीत' करार दिया था. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि SC का आदेश यह साबित करता है कि उपराज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों 'अवैध और असंवैधानिक आदेश' पारित कर रहे थे. 

बताते चलें कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि एमसीडी के सदन में कई बार हंगामों के कारण मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
LG ने CM केजरीवाल के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 22 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com