असम में एक तेंदुए के हमले की श्रृंखला में तीन वन अधिकारियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गए. असम के जोरहाट में पिछले 24 घंटों में तेंदुए ने महिलाओं और बच्चों सहित वन अधिकारियों और वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (RFRI) के निवासियों पर हमला किया. वन अधिकारियों द्वारा बनाए गए एक वीडियो में तेंदुए को परिसर में घूमते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में तेंदुए को कांटेदार तार की बाड़ पर कूदते और एक चार पहिया वाहन पर हमला करते हुए दिखाया गया.
RFRI जंगलों से घिरे जोरहाट के बाहरी इलाके में स्थित है और माना जाता है कि तेंदुए ने वहीं से परिसर में घुसपैठ की थी. अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने और उसे शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. निवासियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं