विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

जाने माने आर्टिस्ट सैयद हैदर रज़ा का 94 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन

जाने माने आर्टिस्ट सैयद हैदर रज़ा का 94 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन
सैयद हैदर रज़ा लंबे समय से बीमार थे (फाइल फोटोः)
नयी दिल्ली: आधुनिक भारतीय कलाकार एसएच रज़ा का आज यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। रज़ा पिछले दो महीनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे।

उनके घनिष्ठ मित्र कवि अशोक वाजपेयी ने बताया, ‘उन्होंने सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली।’ उनकी इच्छानुसार उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के मांडला में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय तौर पर ख्यातिप्राप्त कलाकार रज़ा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वह 1983 में ललित कला अकादमी के फैलो निर्वाचित हुए थे ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एसएच रजा, एसएच रज़ा, Sayed Haider Raza Dead, Sayed Haider Raza