विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

अगरतला-अखौरा रेलवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू

257 परिवारों को रेल परियोजना के लिहाज से 66 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजे गए हैं और यह जमीन अगस्त के अंत तक रेलवे को सौंपी जाएगी.

अगरतला-अखौरा रेलवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
अगरतला: भारतीय रेलवे को बांग्लादेश रेलवे से जोड़ने के लिहाज से 15 किलोमीटर लंबी अगरतला-अखौरा रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है. पश्चिम त्रिपुरा के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर मिलिंद रामटेके ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने 257 परिवारों को रेल परियोजना के लिहाज से 66 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजे हैं और यह जमीन अगस्त के अंत तक रेलवे को सौंपी जाएगी.’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जमीन के अधिग्रहण के लिए 97.63 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. अगरतला को बांग्लादेश के अखौरा से जोड़ने के लिए 15 किलोमीटर पटरी बिछाने की प्रक्रिया शुरू होने के ढाई साल बाद पूरी हो जाएगी. इन 15 किलोमीटर में से पांच किलोमीटर भारत की ओर और बाकी बांग्लादेश की ओर होंगे. रामटेके ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) भारत में इस परियोजना की नोडल एजेंसी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com