विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2013

लालू प्रसाद यादव और शरद यादव एम्स में भर्ती

लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

चारा घोटाला मामले में जमानत पर रिहा हुए आरजेडी के चीफ लालू यादव और जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव को एम्स में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि लालू का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। वहीं शरद यादव को शुगर की बीमारी है और इसके बढ़ने के चलते उन्हें यहां भर्ती कराया गया है।

लालू की कार्डियो थोरासिस सेंटर में जांच हुई। डॉक्टरों का कहना है कि उनके ब्लड प्रेशर बढ़े होने की वजह से उस पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि शरद यादव को बेचैनी की शिकायत हुई थी और जांच में पता चला कि उनका ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है, जिसे कंट्रोल में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, एम्स में भर्ती लालू, एम्स में भर्ती शरद, Lalu Prasad Yadav, Sharad Yadav, Lalu In AIIMS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com