विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

ललित मोदी विवाद : बीजेपी सूत्रों ने कहा, वसुंधरा को हटाने का कोई सवाल ही नहीं

ललित मोदी विवाद : बीजेपी सूत्रों ने कहा, वसुंधरा को हटाने का कोई सवाल ही नहीं
वसुंधरा राजे की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से जुड़े विवाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी निशाने पर हैं।

ललित मोदी का कहना है कि साल 2011 में जब वह ब्रिटेन में प्रवास बढ़ाना चाहते थे, तब राजे ने मामले को गोपनीय बनाए रखने की शर्त पर उनकी इमीग्रेशन अर्जी का समर्थन किया था। इस पूरे मामले पर हमारे संवाददाता अखिलेश शर्मा को बीजेपी के सूत्रों ने जो जानकारी दी, वह सिलसिलेवार पढ़िए:

-वसुंधरा को उनके पद से हटाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

-अगर वसुंधरा के मामले में बात करें तो वह कह चुकी हैं कि ललित मोदी से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं।

- वसुंधरा राजे कह चुकी हैं कि वह किन्हीं डॉक्युमेंट्स के बारे में नहीं जानतीं।

- एक आरोपी हमेशा दूसरों पर दोषारोपण करेगा, लेकिन पार्टी वसुंधरा राजे द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से संतुष्ट है।

- ललित मोदी आरोपी हैं और इस बाबत जांच की जा रही है।

- ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और इस प्रक्रिया पर हालिया विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

-सुषमा स्वराज पर पार्टी अपना रुख पहले ही साफ कर चुकी है।

- राजे के बेटे अपनी कंपनी की फाइनैंशल डीलिंग्स पर उठ रहे सवालों पर सफाई देंगे ( जोकि वह रात में दे चुके हैं)।

ललित मोदी के दावे और कुछ दस्तावेज...

ललित मोदी का कहना है कि साल 2011 में जब वह ब्रिटेन में प्रवास बढ़ाने चाहते थे, तब राजे ने मामले को गोपनीय बनाए रखने की शर्त पर उनकी इमीग्रेशन अर्ज़ी का समर्थन किया था।

एनडीटीवी को मिले दस्तावेज बताते हैं कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और उनकी पत्नी ने साल 2013 में घोषित किया था कि उनके पास दुष्यंत सिंह की कंपनी नियंत हेरिटेज होटल प्राइवेट लिमिटेड के 10 रुपये कीमत वाले करीब 6,000 शेयर हैं। इन शेयरों के लिए उन्होंने करीब 96 हजार रुपये प्रति शेयर चुकाए थे। इसके अलावा मोदी की कंपनी ने दुष्यंत सिंह की कंपनी को बिना किसी गारंटी के 11 करोड़ रुपये का लोन दिया था।

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह का बयान

हालांकि इस सौदे को लेकर उठ रहे सवालों के बीच दुष्यंत ने दावा किया कि उनकी कंपनी नियंत हेरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमिटेड (एनएचपीएल) ने न तो कुछ गैरकानूनी किया और न ही कोई अनियमितता की है।

दुष्यंत ने एक बयान में कहा, 'फिलहाल मैं एक निजी विदेशी यात्रा पर हूं। मुझे जानकारी मिली कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में भ्रामक और दुष्प्रचार चल रहा है तथा मेरी छवि को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है, जो बेहद गैरकानूनी है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
ललित मोदी विवाद : बीजेपी सूत्रों ने कहा, वसुंधरा को हटाने का कोई सवाल ही नहीं
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com