
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के बेटे नरेंद्र सिंह ने मीडियाकर्मियों को आपत्तिजनक इशारेबाजी के लिए माफी मांगते हुए खेद जताया है।
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कृपाशंकर सिंह का बांद्रा का तरंग बंगला जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही देश भर में उनकी 19 संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू हो गई है। जब्त हुई संपत्ति का कृपाशंकर फिलहाल इस्तेमाल तो कर सकते हैं, लेकिन इसकी खरीद−बिक्री नहीं हो सकती।
आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में कृपाशंकर को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई फौरी राहत नहीं मिली। संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई से पहले मुंबई पुलिस ने कृपाशंकर के घर और दफ्तर की तलाशी ली। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में आर्थिक अपराध शाखा और क्राइम ब्रांच के अफसर शामिल थे।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर को जांच करने को कहा था, जिसके बाद बांद्रा के निर्मल नगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। उधर, महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि कि कृपाशंकर सिंह के मामले में कोई दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जांच पूरी तरह से निष्पक्ष होगी। उन्होंने कहा कि अदालत को मुबंई पुलिस पर भरोसा है, इसलिए उसे जांच सौंपी गई है। पाटिल के मुताबिक कृपाशंकर के एकाउंट चेक करने के लिए सीए की मदद ली जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कृपाशंकर सिंह, आय से अधिक संपत्ति, नरेंद्र सिंह, Kripashankar Singh, Mumbai Congress Chief, Narendra Mohan, Narendra Mohan Flips Off