केरल में एक व्यक्ति ने अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों के गड्ढों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया था. ऐसे में एक व्यक्ति ने सड़क पर गंदे पानी के गड्ढे में नहाकर सबका ध्यान इस समस्या की ओर खींचा. इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में ये व्यक्ति गंदे पानी में नहाते हुए दिख रहा है. इतना ही नहीं व्यक्ति ने अपने साथ बाल्टी, मग, साबुन और नहाने के तौलिया भी रखा था. इस दौरान सड़क से निकल रहे लोग उसे देखते रहे गए. खास बात ये है कि ये प्रदर्शन MLA के सामने हुआ है. दरअसल सड़क के गड्ढों में भरे पानी में जब ये व्यक्ति नहा रहा था, उस दौरान क्षेत्र का विधायक वहां से गुजर रहा था. जैसे ही विधायक की गाड़ी रास्ते से गुजरने लगी तो इस व्यक्ति ने योग भी करना शुरू कर दिया. ये घटना मलप्पुरम क्षेत्र की है.
#WATCH | Kerala: A man in Malappuram protested against potholes on roads in a unique way by bathing & performing yoga in a water-logged pothole in front of MLA on the way pic.twitter.com/XSOCPrwD5f
— ANI (@ANI) August 9, 2022
विधायक ने अपनी गाड़ी से उतकर आसपास मौजूद लोगों से बात की. इस दौरान ये व्यक्ति योगासन करता रहा. सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन का ये वीडियो खासा पसंद किया जा रहा है और लोगों को विरोध करने का ये अनोखा तरीका खूब सही लग रहा है.
मलप्पुरम इलाके की सड़कें बेहद ही खराब हैं और बारिश के बाद सड़कों की स्थिति और भी बत्तर हो जाती है. लेकिन प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में गड्ढों में भरे पानी में नहाकर प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर खींचने की कोशिश की गई.
VIDEO: इंदौर में बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों पर पानी में बहती नजर आई गाड़ियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं