कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए लोजपा नेता रामविलास पासवान ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक नहीं कर रहे हैं और इससे उनकी विश्वसनीयता बढ़ने की बजाय घट रही है।
पासवान ने बुधवार को पटना में पत्रकारों से कहा कि चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर केजरीवाल का यह प्रदर्शन मच्छर मारने के लिए तोप चलाने के समान है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस प्रदर्शन से आम आदमी के साथ उन्हें भी परेशानी हो रही है।
पासवान ने कहा कि कोई भी सभ्य नागरिक नहीं चाहेगा कि पुलिस को इतना अधिकार दिया जाए कि बिना सर्च वारंट के 12 बजे रात में किसी के घर में घुसकर तलाशी करे। उन्होंने कहा कि जिस मामले को लेकर केजरीवाल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वह युगांडा की एक महिला से जुड़ा है। युगांडा के साथ हमारा राजनैयिक संबंध है।
रामविलास पासवान ने कहा कि केजरीवाल का यह कहना कि वे केंद्रीय गृहमंत्री को चैन से सोने नहीं देंगे, दुखद और चिंता वाली बात है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की परिस्थिति अन्य प्रदेशों से अलग है और वहां कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है और केवल वहीं की पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं