दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह पर शाहीन बाग फायरिंग के मामले में जमकर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह किस पार्टी का है क्या है? उस को कड़ी से कड़ी सजा दो और अगर वह आम आदमी पार्टी से दूर दूर तक का संबंध निकल कर आए तो 10 साल की सजा बनती हो तो उसको 20 साल की सजा दी जाए. देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए और मैं गृह मंत्री जी को भी कहना चाहता हूं देश की सिक्योरिटी के साथ बदतमीज़ी मत कीजिए. चुनाव के 48 घंटे पहले अपने पुलिस वालों को आगे करके इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाते हैं तो इस देश के लोग बेवकूफ नहीं है. वह लोग समझते हैं कि आपकी नियत क्या है. आप कुछ भी कीजिए. लेकिन देश के सिक्योरिटी के साथ बदतमीजी मत कीजिए. देश के सिक्योरिटी के साथ आप समझौता मत कीजिए'
BJP ने आतंकवादी नहीं कहा, केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेल रहे...: मनोज तिवारी की NDTV से 20 खास बातें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया कि क्या उस शख़्स ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी या नहीं तो अरविंद केजरीवाल ने कहा ' मुझे नहीं पता मुझे बिल्कुल आईडिया नहीं है. उस को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाओ. चाहे वह जिस भी पार्टी से हो. कोई कह रहा है बीएसपी से है कोई कह रहे बीजेपी से है कोई कह रहा है आम आदमी पार्टी का है. आम आदमी पार्टी का निकले तो दोगुनी सजा मिले कानून में 10 साल की लिखी हो तो 20 साल के दिलवाओ'
गौरतलब है कि पिछले दिनों कपिल गुर्जर नाम के शख्स को दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में फायरिंग करने के आरोप में पकड़ा था. उसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी लगातार आमने-सामने हैं. मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है इसके बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर दंगा करवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
VIDEO:CM अरविंद केजरीवाल ने अब अमित शाह को दी बहस की चुनौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं