विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

केजरीवाल ने अब पंजाब पुलिस को बनाया निशाना, मामला गोलीबारी में युवकों की मौत का

केजरीवाल ने अब पंजाब पुलिस को बनाया निशाना, मामला गोलीबारी में युवकों की मौत का
पंजााब के दौरे पर अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)।
फरीदकोट: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरु ग्रंथ साहब को अपवित्र किए जाने के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान फरीदकोट में पुलिस की गोलीबारी में दो सिखों के मारे जाने के मुद्दे पर पंजाब पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को कहा कि राज्य की अकाली दल-भाजपा सरकार को राज्य में शांति बहाल करनी चाहिए।

मृत युवकों के परिवारों से मिले सीएम
इसी साल फरवरी में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पंजाब पहुंचे केजरीवाल ने यहां सरावां तथा बेहबल खुर्द गांव में दोनों सिखों के परिवारों से मुलाकात की तथा हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सरावां गांव के गुरजीत सिंह (26) तथा बेहबल खुर्द के कृष्ण सिंह (43) की पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई थी।

दोषी पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई
दोनों के परिवारों से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि गुरजीत पुलिस गोलीबारी में उस वक्त मारा गया जब वह करीब 300 शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को लंगर परोसने गया था। उन्होंने कहा, ‘नियमों के अनुसार पुलिस पहले चेतावनी के तौर पर हवा में गोली चलाती है और फिर जमीन पर चलाती है।..यह बहुत ही गलत हुआ।’ केजरीवाल ने गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने तथा गोलीबारी करने वाले पुलिस कर्मियों तथा इसका आदेश देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम अपवित्रता की घटना की निंदा करते हैं। पंजाब जल रहा है। हम राज्य सरकार से अपील करते हैं कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किया जाए। मेरी मांग है कि प्राथमिकी की एक प्रति गुरजीत के परिवार को दी जाए ताकि वे इसमें शामिल तथ्यों से अवगत हो सकें।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरीदकोट, दिल्ली के सीएम केजरीवाल, दो सिख युवकों की मौत, गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी, प्रदर्शन, पंजाब पुलिस, Arvind Kejriwal, Police Firing, Punjab Police, Death Of Two Youth, Punjab Government, Akali BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com