विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2022

"केजरीवाल आपसे कोई डरा नहीं है, हथकड़ी पास आ रही है...": शराब नीति पर बोली BJP

बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने कहा, शिक्षा मंत्री भी है, जो शराब मंत्री है. लुक नोटिस किसको जारी किया जाता है यह तो पता ही होगा.

"केजरीवाल आपसे कोई डरा नहीं है, हथकड़ी पास आ रही है...":  शराब नीति पर बोली BJP
मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापेमारी की थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए आज बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर कई गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि केवल दिल्ली की जनता नहीं, भारत की जनता कह रही है. केजरीवाल और सिसोदिया सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं. अगर आप पार्टी की आबकारी नीति सही थी तो वापस क्यों ली गई. न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर को लेकर बैठ गए. भारत की जनता कह रही है जनता के लिए अभिशाप है. जब जनता के आंसू पोछने का टाइम था तब आबकारी नीति बना रहे थे. केजरीवाल आपसे कोई डरा नहीं है. हथकड़ी आपके पास आ रही है. जनता ने सवाल पूछा तो आपकी नींव हिल गई.

गौरव भाटिया ने आगे कहा, राजनीति में ईमानदारी आधारशिला है. इसका उदाहरण पीएम मोदी और नड्डा जी जैसे लोग हैं. मैं चुनौती देता हूं. 24 घंटे में आबकारी नीति क्यों बदली ? कोर्ट जाए मामला रद्द कराए. आज केजरीवाल का मॉडल का मतलब करप्शन है. केजरीवाल ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत मिलने पर हटा दिया. यहां तीन महीने से सत्येंद्र जैन अंदर है उनको कुछ नहीं किया.

वहीं इस मामले में बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने कहा, शिक्षा मंत्री भी है, जो शराब मंत्री है. लुक नोटिस किसको जारी किया जाता है यह तो पता ही होगा. अपराधी देश छोड़कर भाग ना जाये. इनसे पूछा जाए कि आप घोटाला क्यों कर रहे है. दुख होता है मनीष और केजरीवाल के दिमाग पर. करप्शन करेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई तो होगी .

दिल्ली बीजेपी की पीसी में सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि एलओसी का मतलब थाने नहीं बुलाएंगे. बाहर देश नहीं भाग सकते हैं. आप पार्टी ने एक सवाल का जवाब नहीं दिया, आपने 2 परसेंट से 12 परसेंट क्यों किया. यह सैकड़ों करोड़ का मामला है. इनके चिकित्सा के क्रांति का सबूत है. केजरीवाल की पत्नी  को भरोसा नहीं है. बिल दोनों की पत्नी का है 2014 से 2021 बिल 22 लाख  61 हजार के करीब है. मैक्स और अपोलो का है. फीवर और खांसी होने पर मोहल्ला या सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं करवाते.

उन्होंने आगे कहा डील दिल्ली के ओबेरॉय होटल में हुई. जिसमें उप मुख्यमंत्री शामिल होते थे. केसीआर के परिवार के लोग शामिल होते थे. प्राइवेट प्लेन में आते थे. पंजाब में यही पॉलिसी है. तेलगांना और बंगाल के यही नीति लागू करवाई. पहली इंस्टॉलमेंट 150 करोड़ आप पार्टी को मिले. मनीष यह बताए कि ओबेरॉय होटल में केसीआर के परिवार से मिले या नहीं. खुद जनता के सामने आकर माफी मांगे. बाद में यह बात कोर्ट में आयेगी ही. आप पार्टी एक्साइज पॉलिसी पर क्यों नहीं बात करती. अभी उन्हीं के खिलाफ एफआईआर हुई है जो सीधे जुड़े है. बाद में और नाम जुड़ेंगे.

VIDEO: CBI ने लुक आउट नोटिस जारी किया तो सिसोदिया ने पीएम मोदी पर बोला हमला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com