
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, जिन्होंने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ा और निर्दोष लोगों की जान ली, वे किसी दया के हकदार नहीं हैं। बिना देरी के कसाब को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, जिन्होंने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ा और निर्दोष लोगों की जान ली, वे किसी दया के हकदार नहीं हैं। बिना देरी के कसाब को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। बस, बहुत बिरयानी खा चुका वह।
पाकिस्तान को 'आतंक की फैक्ट्री' बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए हर कदम उठाना चाहिए। नकवी ने आतंकवाद संबंधी मामलों से निपटने के लिए अलग कानून बनाए जाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा, इस प्रकार के आतंकवादी के प्रति कोई दया नहीं दिखायी जानी चाहिए। उन्होंने देश की शांति को नष्ट करने का प्रयास किया, इसलिए उसे (कसाब को) जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कसाब, अजमल कसाब, मुंबई हमला, कसाब को फांसी, Kasab, Ajmal Kasab, Mumbai Terror Attack, 26/11, BJP On Kasab