
पानी में फंसे बच्चों को निकालती आपदा प्रबंधन की टीम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक में आज भी भारी बारिश की संभावना.
मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित.
पीएम मोदी ने सुरक्षा का भरोसा दिया.

कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सभी तरह की संभावित मदद पहुंच सके. बताया जा रहा है कि कर्नाटक में मेकुनु चक्रवात समुद्री जिलों तक पहुंच गया है. इसी के बीच नेशनल डिजाजस्टर मैनेंजमेंट अथॉरिटी ने कर्नाटक में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत कर्नाटक के सुदूर पूर्व के इलाकों खासकर समुद्री इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

पीएएम नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा, 'कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और बेहतरी की कामना करता हूं. अधिकारियों से बात की है और उनसे प्रभावित इलाकों में हर मुमकिन मदद पहुंचाने को सुनिश्चित करने को कहा है.' वहीं, गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने मंगलोर में स्थिति की समीक्षा की है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कुछ अतिरिक्त टीमों को राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद करने के लिए भेजा है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के अलग-अलग इलाकों में तूफ़ान और बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई है. इनमें से 19 की मौत बिहार में, 12 की झारखंड में और 9 की उत्तर प्रदेश में हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है.
VIDEO:बारिश से किसान का अनाज बर्बाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं